एक और कारगिल की आशंका से नारायणसामी का इनकार
नई दिल्ली , प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने गुरुवार को पाकिस्तान के साथ कारगिल जैसे एक अन्य युद्ध की आशंका से इनकार किया है। क्या घुसपैठ की बढ़ती कोशिश और संघर्ष विराम का उल्लंघन कारगिल जैसा एक और युद्ध पैदा करेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”ऐसी कल्पना न करें।” नारायणसामी ने कहा कि वहां घुसपैठ नहीं हो रही है। हमारे सैन्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में सैनिकों की मदद से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपावाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के केरन सेक्टर के जरिए 30 आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया था। यह इस साल घुसपैठ की सबसे बड़ी कोशिश बताई जा रही है।
इधर, जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के हमले में 26 सिंतबर को चार जवानों, छह पुलिसकर्मियों और दो आम नागरिकों की मौत हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे। जम्मू के राजौरी जिले में 27 सितंबर को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ था।
Comments are closed.