Montreal by-election 2024 : लॉरा पालेस्टीनी होगी लिबरल उम्मीदवार

Montreal by-election 2024: Laura Palestini will be Liberal candidate in Montreal by-election

– मॉन्ट्रियल के लासाले-एमर्ड-वेरडन क्षेत्र के आयोजित उपचुनाव हेतु लिबरल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं, इसके लिए मॉन्ट्रियल नगर पालिका की काउन्सिलर लॉरा पालेस्टीनी ने लिबरल पार्टी की ओर से अपनी उम्मीदवारी पेश की हैं

Montreal by-election 2024: Laura Palestini will be Liberal candidate
Montreal by-election 2024: Laura Palestini will be Liberal candidate

Montreal by-election 2024 : मॉन्ट्रीयल। एक बार फिर से देश में उपचुनाव की सरगर्मियां आरंभ हो गई हैं। इस बार मॉन्ट्रीयल के लासाले-एमर्ड-वेरडन के उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी पार्टियों में इसे प्राप्त करने की होड़ लग गई हैं। रेडियो कैनेडा को इस संबंध में दिए अपने बयान में पार्टी के प्रचारक सोरया मारटीनेज ने बताया कि लिबरल पार्टी ने इस क्षेत्र में चुनाव उम्मीदवारी के लिए पालेस्टीनी को चुना हैं और पार्टी को पूरा विश्वास है कि वे अवश्य ही इस चुनाव को जीतेगी।

Toranto Hindi News : डिमेंशिया में कमी के उद्देश्य से कार्य कर रहा हैं नॉर्थ योर्क कम्युनिटी सेंटर

गत जनवरी से यह सीट खाली हैं और डेविड लामेटी के इस्तीफे के बाद से ही इस क्षेत्र में उपचुनावों को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। पालेस्टीनी ने यह भी बताया कि उनका लक्ष्य स्थानीय लोगों को लिबरल के प्रति विश्वास दिलवाना रहेगा, जिससे वे संसद में अपनी एक और सीट को पक्का कर सके। इस उपचुनाव के लिए मतदान 30 जुलाई को सुनिश्चित किए गए हैं।

Ottawa Hindi News : औटवा के एलआरटी टेस्टींग की समस्याओं को दूर किया जाएगा

बताया जा रहा है कि एनडीपी भी इस क्षेत्र के उपचुनाव में रुचि दिखा रही है जिसके लिए वे अपने उम्मीदवार के रुप में क्रेग साउवे को उतारेगी, वहीं ग्रीन पार्र्टी की ओर से पूर्व उम्मीदवार ही पार्टी की दावेंदारी पेश करेंगे, इसके लिए पाटी्र ने अपने केंद्रीय काउन्सिल सदस्य जेन्सी मरसीयर का नाम दिया है।

वहीं दूसरी ओर पीयरे पोईलीव्रे ने अभी टोरंटो उपचुनाव की जीत के बाद बहुत अधिक उत्साह के साथ के मध्य अभी तक इस चुनाव में अपने उम्मीदवार की अधिकारिक घोषणा नहीं की हैं।

You might also like

Comments are closed.