ओंटेरियो। गत शनिवार को उत्तरी मनीटोबा के निकट एक आदिवासी प्रांत ओप्सकवायक की निवासी 30 वर्षीया जैसीका मैक्केनजे का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उनका नाम मिस इन्डीजिनीयस कैनेडा के खिताब के लिए घोषित किया गया, यह देश के इतिहास में पहली बार था कि कोई आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाली महिला को इस खिताब से नवाजा गया।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह सम्मान इस समय हमारे समुदाय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं, जिसके लिए सभी चयनकत्र्ताओं का दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं, इस समय हमारी जाति के उत्थान हेतु इस प्रकार की उपलब्धियां बहुत अधिक आवश्यक हैं, जिसके लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं जीतना बहुत अधिक जरुरी हैं।
ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में 700 से अधिक आवेदनों में से 26 आदिवासी महिलाओं को चुना गया, जिसमें से जैसीका को सर्वोपरि चुना गया। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में केवल महिलाओं की सुंदरता नहीं देखी जाती अपितु उसके सामाजिक व्यवहार और संस्कृति के प्रति ज्ञान को भी परखा जाता हैं, तभी उसे आगे के राउन्डस में भेजा जाता हैं।
उन्होंने यह भी माना कि हमारे समाज के उत्थान हेतु यह बहुत आवश्यक था, जब कोई इस प्रकार की उपलब्धि की प्राप्ति कर पूरी दुनिया में अपने समुदाय का नाम प्रख्यात करता, इसके लिए चयनकत्र्ताओं ने मुझे चुना, यह जीत पूरे समाज की हैं जैसीका का यह भी कहना है कि यह जीत केवल उसकी नहीं बल्कि उसके पूरे समाज की हैं, जिन्होंने आज की दुनिया को बता दिया कि कैनेडियन आदिवासी समाज भी अब किसी से कम नहीं, अब समाज के उच्च वर्गों में उनकी तुलना भी होगी और आने वाली पीढिय़ां उन्हें अपना मैन्टोर मानकर उनका उदाहरण एक लक्ष्य के रुप में रखेंगी, जिससे उनका समाज भी समाज के वरिष्ठ वर्गों में शामिल हो सकेगा, जिसके लिए वह बचपन से प्रयास कर रही थी, कि उनका सामाजिक विकास जल्द हो और वे भी किसी लायक बन सके।
कैनेडियन सीनियर्स हैं धनी, सोच समझकर दे उन्हें डिस्काउन्ट्स : लॉरा बैकस्ट्रॉम
जैसीका ने अपनी जीत का श्रेय अपनी नौ वर्षीय सौतेली बेटी सोफीया फेरीयर को दिया, जिसके प्रोत्साहन के कारण आज वह इस मुकाम पर हैं। उसने बताया कि वह मान चुकी थी कि अब उसकी आयु इस प्रतियोगिता के लिए निकल गई हैं, इसलिए वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मना कर रही थी, लेकिन उसकी बेटी ने जबरन उसे इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आज उसके कारण ही उसने अपने पूरे समाज का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कैनेडा का नाम प्रख्यात कर दिया।
Comments are closed.