सुसेन चीबलॉ बनी देश की कमीश्नर और इंटरनेशनल ज्वाइंट कमीश्नर

Susan Chiblow became the country's commissioner and international joint commissioner.

– देश की एक आदिवासी महिला होकर इतने बड़े पद पर आसीन होना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं

Susan Chiblow became the country's commissioner and international joint commissioner.
Susan Chiblow became the country’s commissioner and international joint commissioner.

टोरंटो। उत्तरी ओंटेरियो के गार्डन रिवर प्रथम नेशन की पहली आदिवासी महिला सुसेन चीबलॉ ने नया कीर्तिमान स्थापित कर सभी को चैंका दिया हैं। वह पहली ऐसी महिला बनी हैं जो देश की कमीश्नर के साथ-साथ इंटरनेशनल ज्वाइंट कमीश्नर के पद पर भी आसीन हुई हैं।

इस मौके पर सुसेन चीबलॉ ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उनका कमीश्नर बनना न केवल उनके परिवार के लिए अपितु पूरे आदिवासी समाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं, इससे आने वाली पीढ़ी को उनके समुदाय के प्रति और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। आज के समय में लक्ष्यों की प्राप्ति से ही अपने संबंधित समाज का नाम ऊपर उठाया जा सकता हैं, उन्होंने यह भी माना कि उनके समुदाय की महिलाओं की निर्मम स्थिति के कारण ही

उन्होंने कमीश्नर पद के लिए आवेदन किया था, जिससे इसकी प्राप्ति कर वह आदिवासी समाज की महिलाओं ही नहीं अपितु पूरे देश की महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सके। महिलाओं की आवाज को ऊंचा उठाने के लिए एक कठोर आवाज की आवश्यकता हैं, जिसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगी और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए वर्तमान परिस्थितियों को हल करते हुए आने वाले समय में इन समस्याओं पर नियंत्रण प्राप्त करने का कार्य करेंगी।

You might also like

Comments are closed.