मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि मैं जा रहा हूं : अशद कुरैशी

I would just like to say that I am leaving: Ashad Qureshi

– सिटी ऑफ मिसिसॉगा के एक और वरिष्ठ स्टाफ मेम्बर का निष्कासन सुनिश्चित किया गया, जिनकी नियुक्ति स्ट्रॉन्ग मेयर पावर के अंतर्गत की गई थी

I would just like to say that I am leaving: Ashad Qureshi
I would just like to say that I am leaving: Ashad Qureshi

मिसिसॉगा। नवनिर्वाचित मेयर की नियुक्ति के बाद सिटी ऑफ मिसिसॉगा में उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों के जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। इसके अंतर्गत अक्टूबर 2023 में नियुक्त किए गए सिटी ऑफ मिसिसॉगा के प्लानिंग व डेवलपमेंट डायरेक्टर अशद कुरैशी की भी नियुक्ति को समाप्त करते हुए उन्हें फिलहाल इस पद से हटा दिया गया हैं। उनके स्थान पर अब यह पद आना कासकोइली संभालेगी।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व आना मिसिसॉगा की वरिष्ठ कैपीटल डिजाईन एंड कन्सट्रक्शन विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। सूत्रों का यह भी मानना है कि आना ने शहर के कई निर्माण कार्यों में अतुलनीय योगदान दिया हैं। जिसमें से हैजल मैक्कालीयन सेन्ट्रल लाईब्रेरी के नवीनीकरण कार्य के साथ साथ चर्चहिल मैडोस कम्युनिटी सेंटर और माल्टन यूथ हब के निर्माण कार्य भी शामिल हैं, जिनकी महत्वपूर्ण योजनाएंओं के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता हैं।

सिटी ऑफ मिसिसॉगा द्वारा जारी ताजा बयान में यह माना गया कि अशद अब जल्द ही अपने पद को छोड़कर चले जाएंगे, उनके भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा गया कि उन्हें इससे भी अधिक महत्वपूर्ण पद भार से नवाजा जाएं। सिटी के आंतरिक सूत्रों का यह भी मानना है कि गत 10 जून से मेयर कारोलयन की नियुक्ति के बाद से सिटी के उच्च स्तरीय अधिकारियों के मध्य परिवर्तन का दौर चल रहा हैं और पहले उनकी नियुक्तियां सुनिश्चित की जा रही हैं और उसके बाद उन्हें पदों से हटाया जा रहा हैं।

पैरीश ने अपने पूर्व बयान में यह भी माना था कि स्ट्रॉन्ग मेयर पावर का प्रयोग करना उनकी जल्दबाजी था, जिसे उन्हें अब सुधारना होगा और इसके अंतर्गत की गई नियुक्तियों पर पुन: विचार करते हुए उनमें बदलाव किए जा रहे हैं।

इसी फेर-बदल में सिटी सोलीसिटर आंद्रा मैक्सवेल को गत 27 जून को उनके पद से हटा दिया गया था, जबकि वह गत पांच वर्षों से नियमित सिटी में सोलीसिटर की उत्तम भूमिका निभा रहे थे। जानकारों का मानना है कि नवनिर्वाचित मेयर द्वारा अपनी शक्तियों के आधार पर इतनी जल्दी में सिटी के कई महत्वपूर्ण पदों में परिवर्तन किया गया हैं जिसके लिए उन्हें विचार करना होगा, क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया कोई भी फैसला उचित नहीं होता और उसके लिए बाद में पछताना ही पड़ता हैं।

You might also like

Comments are closed.