नॉर्थ। युकॉन के कानून मंत्री ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार का विक्टोरिया गोल्ड को फिलहाल बंद करने का कोई इरादा नहीं। जबकि इस सप्ताह के प्रारंभ में यह बात मानी जा रही थी कि इस माइनींग कंपनी को बंद करना पड़ सकता हैं। कानून मंत्री ट्रेसी एनी मैक्फी ने यह भी बताया कि सरकार यह भी नहीं चाहती कि इस कंपनी का बिजनेस समाप्त हो, लेकिन वे यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहते है कि कंपनी का कार्य पूरे मानकों पर सुचारु रुप से किया जाएं और किसी भी प्रकार से पर्यावरण की अनदेखी न हो सके। इस संबंध में युकॉन सरकार द्वारा माईनींग कंपनी को एक रिसवरशीप भी दी गई थी।
ज्ञात हो कि गत 24 जून से कंपनी और सरकारी अधिकारियों के मध्य विवाद उत्पन्न होने के बाद यह माना जा रहा था कि अब यह कंपनी जल्द ही बंद हो सकती हैं। इन अटकलों के बाद युकॉन सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया था कि वे कंपनी को बंद नहीं करना चाहते, बस यह चाहते है कि वह उचित प्रकार से कार्य करें, जिससे बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को संभाला जा सके। वहीं दूसरी ओर माईनींग कंपनी ने भी यह स्पष्ट किया कि वे कंपनीज क्रेडिटरस एरेन्जमेंट एक्ट के तहत दिवालिया होने पर कोई विचार नहीं कर रही, जिसके अंतर्गत उन्हें किसी की भी कोई देनदारी की जिम्मेदारी होगी, सरकार ने यह भी माना कि उनकी मंशा कंपनी की संपत्ति को नीलाम करने की भी नहीं हैं।
उप ऊर्जा मंत्री लॉरेन हैनी ने भी माना कि ईगल माईन में स्वच्छता का कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो, जिससे दोनों पक्षों के मध्य चल रहे विवाद का अंत हो सके। उन्होंने यह भी माना कि इस स्थान से अभी भी बहुत अधिक कार्यों को किया जाना शेष हैं, यदि वे अभी नहीं अपनाया गया तो भविष्य में यह और अधिक भयावह रुप धारण कर सकती हैं। युकॉन सरकार में जल संसाधन वैज्ञानिक टेलर विलीयम्स ने भी माना कि 31 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य इस माईन के निकट बह रही नदी के जल की भी जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे माईन से निकलने वाले अपशिष्ट की फौरन जांच होनी चाहिए।
लंबे समय से अधर में पड़ी विंड पावर परियोजना को डग फोर्ड ने किया शिफ्ट
जिससे जल में उपस्थित अपशिष्टों की पूर्ण जानकारी मिल सके, इन्हीं दूषित तत्वों की अधिकता के कारण ही माईनींग कंपनी को बंद करने की सिफारिश की जा रही हैं, लेकिन दूसरी ओर देखें तो हजारों की संख्या में कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे, यदि इस कंपनी को बंद करते हैं। तो इससे आर्थिक नुकसान भी बहुत अधिक होगा। जानकारों ने यह भी माना कि गत 3 अगस्त से 8 अगस्त के मध्य करवाएं सर्वे में यह स्पष्ट बताया गया कि विक्टोरिया गोल्ड के हानिकारक प्रभावों से अब तक कुल 68 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैं।
Comments are closed.