‘जय श्री राम’ की जगह ‘जय जयराम’ कहा है मोदी ने: शिवसेना
मुंबई। शिव सेना ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की ‘शौचालय पहले, देवालय बाद में’ टिप्पणी यह दर्शाती है कि भाजपा अपने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के विचारों के संपर्क में नहीं है। सेना के मुखपत्र सामना ने संपादकीय में लिखा है, ‘मोदी को शौचालय टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने ‘जय श्रीराम’ की जगह ‘जय जयराम’ कहा। इस प्रकरण से यह सबक सीखा जा सकता है कि मोदी कौन सा रवैया अपनाएंगे यह भाजपा भी नहीं जानती है।
तस्वीर यह है कि मोदी नेतृत्व कर रहे हैं और भाजपा उनका अनुसरण कर रही है। हम क्या कह सकते हैं? सभी को शौचालय बनाने के काम में हिस्सा लेना चाहिए। मंदिर बनाने के काम को हम लोग बाद में देखेंगे।’
शौचालय पहले, देवालय बाद में टिप्पणी के माध्यम से मोदी ने एक साहसिक विचार रखा है। यह आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस ने इसके लिए उन पर हमला किया है। वास्तव में मोदी वहीं कह रहे हैं जो कांग्रेस के नेता जयराम रमेश पहले कह चुके हैं। इसलिए कांग्रेस को मोदी को शौचालय परियोजना के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्ति करना चाहिए और भाजपा को मेहनताना के रूप में एक बड़ी राशि देनी चाहिए।
इससे पहले जब रमेश ने यह विचार रखा था तो भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और संघ परिवार ने उनकी आलोचना की थी। अब भाजपा के नेता मोदी के बचाव में जुटे हैं। मोदी ने गत दो अक्टूबर को युवाओं के एक कार्यक्रम में ‘शौचालय पहले बनाएं देवालय बाद में’ कहा था। सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने समुद्र मंथन के बाद अमृत निकला है कहकर स्वागत किया था।
Comments are closed.