टोरंटो। ओंटेरियो सरकार की नई घोषणा के अनुसार आगामी गर्मियों तक अपनी गैस कर में कटौती को विस्तार देते हुए राज्य सरकार इसमें 5.7 सेंट तक की और कमी करने की योजना बना रही हैं। प्रीमियर डग फोर्ड ने मीडिया को इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इस छूट के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया हैं और जल्द ही इसे विधानसभा में प्रस्तुत कर किया जाएंगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि यह प्रस्ताव पारित होता हैं तो अगले वर्ष 30 जून तक इस योजना के अंतर्गत कुल गैस टैक्स में कटौती 9 सेंट प्रति लिटर तक हो जाएंगी। जिससे आम कैनेडियनस को बहुत अधिक राहत मिल सकती हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सरकार ने गैसोलाईन और डीजल के करों में भी वर्ष 2022 में कटौती की घोषणा की थी, तभी से लगातार सरकार इन कटौतियों को विस्तार दे रही हैं।
सरकार की योजना के अनुसार वे इन करों में कटौतियों को विस्तार देते हुए ओंटेरियनस की प्रति वर्ष बचत में 380 डॉलर तक की राहत अगले तीन वर्षों में जोडऩा चाहती हैं। जिसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों कई राज्य सरकारों के केंद्र सरकार की गैस उत्सर्जन कर प्रणाली से बाहर होने की घोषणा के बाद घोषित मीथेन विनियमों के साथ-साथ कैनेडा में अपस्ट्रीम तेल और गैस क्षेत्र के उत्सर्जन को विनियमित करने के लिए आधार तैयार करती हैं।
प्रस्तावित कैंप एडं ट्रेड सिस्टम 2030 तक उत्सर्जन में कमी आना अनिवार्य करेगा, जबकि 2050 तक नेट-जीरो के लिए अभी तक निर्धारित प्रक्षेपवक्र के अनुरुप समय के सााि कैप को धीरे-धीरे कम किया जाएगा। यह उद्योग को एक स्पष्ट संकेत भेजता है कि उत्सर्जन में कमी आनी चाहिए और निजी निवेश को उस वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना चाहिए।
जब इसे लागू किया जाता है, तो यह नीति यह भी सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र की वर्तमान अनुमानित उत्सर्जन वृद्धि 2030 तक रुक जाएंगी। कैनेडा के जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम था, जिसे देश के अन्य राज्यों ने मिलकर समापत कर दिया।