फोर्ड ने कहा कि टैरिफ धमकी से पूर्व तक वह ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर 100 प्रतिशत खुश थे

Ford said he was 100 percent happy with Trump's re-election until the tariff threat

– ट्रम्प के 30 दिन मे अमेरिकी ट्रैरिफ प्लान पर रोक लगाने के बाद ओंटेरियो ने भी आगे की योजनाओं पर लगाई रोक

Ford said he was 100 percent happy with Trump's re-election until the tariff threat
Ford said he was 100 percent happy with Trump’s re-election until the tariff threat

ओंटेरियो। पीसी प्रमुख डग फोर्ड ने सोमवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा चुने जाने पर सबसे अधिक प्रसन्न थे, लेकिन जब उन्होंने कैनेडा पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की अधिकारिक घोषणा की और डग फोर्ड ने यह भी कहा कि जिस दिन उन्हें यह पता चला कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प ने दोबारा से चुनाव जीत कर अमेरिका के राष्ट्रपति का पद हासिल कर लिया हैं, उन्हें बहुत अधिक प्रसन्नता हुई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही ट्रम्प ने कैनेडा पर 25 प्रतिशत के अतिरिक्त टैरिफ धमकी दे दी, जिसके लिए जब उन्हें समझाने के प्रयास में सभी कैनेडियन नेताओं ने अपने कथन कहें तो भी उन्होंने इस मुद्दे को नकारते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कैनेडा पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ को लगाकर सभी को गलत साबित कर दिया।

यहीं नहीं गत माह 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस नीति को सभी कथित देशों पर लागू कर दिया। जिसके कारण कैनेडा में कई व्यापारिक संस्थानों में हड़कंप मच गया। जिसे नियंत्रित करने के लिए डग फोर्ड ने भी अमेरिकन कंपनियों पर नकेल कसनी आरंभ कर दी, जिसके बाद अंतत: नियमों में परिवर्तन की दृष्टि से अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिलहाल नए नियमों को आगामी 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित करते हुए, मित्रता का संदेश दिया हैं। लेकिन इससे पूर्व जारी इस वीडियो संदेश में फोर्ड ने यह भी कहा कि वर्तमान स्थितियां देखकर मुझे बहुत अधिक निराशा हो रही हैं, जिसके कारण अमेरिका द्वारा बदले गए टैरिफों के कारण लाखों कैनेडियनस प्रभावित होंगे।

अमेरिका की दृष्टि में यह एक सुखद बदलाव हो सकता हें, लेकिन यह परिवर्तन कैनेडा के लिए अच्छा नहीं हैं। जिसके लिए अब अधिकारिक चर्चा होगी और इस प्रतिबंध को नियमित करने के लिए विचार किया जाएंगा। फोर्ड ने यह भी माना कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों ने भी उन्हें बहुत अधिक आघात पहुंचाया हैं, जिसके लिए वह कभी भी उन्हें क्षमा नहीं कर सकते और भविष्य में भी कभी उनके साथ कार्य करने के लिए इच्छुक नहीं होंगे, क्योंकि ट्रम्प ने उनका विश्वास तोड़ा हैं और एक सच्चे पड़ोसी की भांति नहीं बल्कि एक व्यापारी की तरह उनके साथ डील को अंजाम दिया था। जिसके बाद उन्होंने भी मजबूरन अमेरिकी कंपनियों पर लगाम कसने के लिए कुछ घोषणाओं को कार्यन्वित करने की बात को स्वीकारा। लेकिन उन्होंने ट्रम्प द्वारा 30 दिनों के नियमों में बदलाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत हैं और इसे नियमित करने के लिए ट्रम्प को विचार करना चाहिए।

अमेरिका ने कनाडा पर भी टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। यह निर्णय तब लिया गया जब दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने पर सहमति जताई। ट्रम्प ने दो दिनों पहले मैक्सिको और कैनेडा पर 25-25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इस फैसले के करीब 24 घंटे बाद ही ट्रम्प ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बातचीत के बाद टैरिफ को एक महीने के लिए टालने पर सहमति जता दी। चीन से आयात पर लगाए गए टैरिफ फिलहाल जारी रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कनाडा सीमा के जरिये अमेरिका में आने वाली फेंटानिल जैसी अवैध ड्रग्स रोकने के लिए कदम उठाने के बाद टैरिफ 30 दिनों तक रोकने का निर्णय लिया गया है।

इससे पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्रम्प से फोन पर बातचीत के दौरान फेंटेनाइल की तस्करी रोकने के लिए विशेष जांच दल नियुक्त करने का वादा किया। ट्रुडो ने एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में बताया है कि उन्होंने ट्रम्प से की गई बातचीत में सीमा सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया, जिसके बाद ट्रम्प ने टैरिफ को टालने की बात पर सहमति जताई। ट्रुडो ने बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए 1.3 अरब कनाडाई डॉलर खर्च करने के वादा किया है। ट्रम्प ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, श्श्कनाडा ने सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ लगी इसकी उत्तरी सीमा सुरक्षित होगी।

You might also like
Leave A Reply