मेट्रो से कार्यालय पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री

नई दिल्ली,पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली बुधवार को मेट्रो से कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल की बचत करने के लिए मेट्रो की सवारी का विकल्प अपनाया। मोइली ने यह भी कहा कि वह प्रत्येक बुधवार मेट्रो से कार्यालय आया करेंगे।
वह रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रेल में बैठे और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरे। यहीं शास्त्री भवन स्थित है, जिसमें पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यालय है। मोइली ने सुबह लगभग पौने 10 बजे मेट्रो रेल में बैठने से ठीक पहले मीडिया से कहा, मैं प्रत्येक बुधवार सार्वजनिक परिवहन से अपने कार्यालय जाऊंगा। सरकार द्वारा दी गई गाड़ी को मैंने गैराज में रखने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, मैंने अपनी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से भी कहा है कि सप्ताह में कम से कम एक बार सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
पेट्रोल की बचत करने से देश की अर्थव्यवस्था में भी बचत होगी। इससे ऊर्जा की बचत होगी, हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में बचत होगी और रुपये का मूल्य स्थिर होगा और विश्वसनीयता बढ़ेगी।
मोइली ने कहा, तीन महीने बाद हम ऊर्जा की बचत के उपायों का परिणाम जानने के लिए एक प्रभाव आंकलन सर्वे करेंगे। मेरा लक्ष्य विदेशी पूंजी भंडार में 25 अरब डॉलर की बचत करना है।

You might also like

Comments are closed.