यदि मैं प्रीमियर बनी तो ओंटेरियो को ‘टैरिफ प्रूफ’ बनाऊंगी : मैरिट स्टीलेस

– एनडीपी प्रमुख ने अपने प्रचार अभियान में कहा कि यदि ओंटेरियनस चाहेंगे तो हम कई अमेरिकन कंपनियों

If I become premier, I will make Ontario 'tariff proof': Marit Steeles
If I become premier, I will make Ontario ‘tariff proof’: Marit Steeles

Ontario News : ओंटेरियो। ओंटेरियो एनडीपी नेता मैरिट स्टीलेस ने जनता से वादा करते हुए कहा यदि वह इस बार ओंटेरियो की सत्ता संभालती हैं तो आम लोगों को ‘टैरिफ प्रूफ’ व्यापारिक वातावरण दिया जाएंगा, सोमवार सुबह उन्होंने जनरल मोटरस की ऑटो निर्माण प्लांट में कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगले 30 दिनों के लिए बढ़े हुए टैरिफ को टालने का प्रस्ताव रखा हैं, लेकिन इस बात पर कोई भी सुनिश्चितता अभी तक जारी नहीं की गई हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि 30 दिनों के बाद व्यापारियों को एक बार फिर से टैरिफ लगने का डऱ सताने लगेगा, जिसके लिए यदि एनडीपी की सरकार बनती हैं तो अवश्य ही पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। जिससे ओंटेरियो में मौजूदा व्यापारिक हलचल को कम किया जा सकता हैं।

Read Also : अमेरिका को नशीले उत्पाद और अवैध घुसपैठ संबंधी ‘अच्छी खबर’ दे सकता हैं कैनेडा : वित्तमंत्री

उन्होंने यह भी माना कि इस समय राज्य में एक टीम के रुप में कार्य करने की आवश्यकता हैं, ओंटेरियो प्रीमियर डग फोर्ड ने हर बार अपनी मनमर्जी से आम जनता पर नए कानून और नियमों को लादते हैं, जिसके लिए उन्हें इस बार जनता दोबारा से ओंटेरियो की सत्ता नहीं सौंपने का मन बना चुकी हैं और यदि वे एनडीपी को अवसर प्रदान करती हैं तो अवश्य ही उन्हें नए अवसरों का लाभ मिलेगा।

गौरतलब हैं कि एनडीपी प्रमुख मैरिट स्टाइल्स ने अपने ताजा बयान में कहा कि वर्तमान में अमेरिकी टैरिफों का ओंटेरियो पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, उनके अनुसार ओंटेरियो इतना अधिक प्रबल राज्य नहीं जो कैनेडियन सरकार के बिना अनुमति के अपने राज्य के उत्पादों का निजी संचालन कर सके। लेकिन उन्होंनें यह अवश्य कहा कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो उनके पास कई ऐसी योजनाएं हैं जिससे ओंटेरियो को एक प्रबल और सक्षम राज्य बनाया जा सके।

Read Also : ट्रम्प ग्रांटस टैरिफ : अल्बर्टा प्रीमियर ने कहा कि संबंधों की हुई जीत

उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकन टैरिफ के कारण ओंटेरियो में नौकरियों में अधिक कटौती नहीं होगी, जैसा कि जानकारों का टैरिफ लागू होने से पूर्व कैनेडा के कई क्षेत्रों में श्रम कानून प्रभावित हो सकेगा। वहीं ओंटेरियो के एनडीपी सरकार ने एक नई खरीद योजना को जारी किया हैं। एनडीपी प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ओंटेरियो को आत्मनिर्भर बनाना हैं, जिसके लिए केवल ओंटेरियो में निर्मित उत्पादों को ही बेचना-खरीदना होगा और ओंटेरियो की अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक मजबूत बनाना होगा।

गौरतलब है कि लिबरल प्रमुख बोनी क्रोम्बी ने भी अपना चुनाव प्रचार बहुत ही जोर-शोर के साथ आरंभ कर दिया हैं जिसके लिए उन्होंने अपने पहले प्रचार अभियान की शुरुआत किटचेनर-वाटरलू के चैम्बर ऑफ कॉमर्स से की उन्होंने माना कि वह आम जनता के साथ इस टैरिफ की लड़ाई में उनके साथ हैं, उन्हें पता है कि इस समय ओंटेरियन किस उथा-पोह में हैं और एक बार फिर से लिबरल को ओंटेरियो की सत्ता सौंपने का मन बना लिया हैं।

Read Also : ट्रम्प ने टैरिफों को टाला, लेकिन ओंटेरियो में अभी कृषि संबंधी व्यापारियों के मध्य अनिश्चितता बरकरार

स्टीलेस ने यह भी बताया कि पिछले कई वर्षों से ओंटेरियो सरकार टॉल टैक्स के नाम पर जनता को लूट रही हैं, जिसे यदि उनकी सरकार बनती है तो वह अवश्य ही राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करते हुए नई योजनाओं में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढेंगे। पत्रकारों को इस बारे में सूचना देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे 407 पर लिया जाने वाला टॉल देश में सबसे अधिक हैं और इसे कम करने के लिए कई बार लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन इसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पार्या जिसके कारण अभी तक केवल इसी राजमार्ग पर तेजी से टॉल बढ़ाया जा रहा हैं और वर्तमान में लोग इस राजमार्ग का प्रयोग सबसे अधिक खर्च करके तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्रयोग कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.