ब्रिटीश कोलम्बिया सरकार फास्ट ट्रेक पर अमेरिकन परियोजनाओं में करेगी कटौती

British Columbia government will cut American projects on fast track

– प्रीमियर डेविड ईबे की नई घोषणा में यह कहा गया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए निर्यात को बढ़ाना होगा

British Columbia government will cut American projects on fast track
British Columbia government will cut American projects on fast track

टोरंटो। ब्रिटीश कोलम्बिया के प्रीमियर डेविड ईबे ने अपनी ताजा घोषणा में माना कि अमेरिकन टैरिफ मामला अभी केवल कुछ दिनों के लिए टाला गया हैं, लेकिन हमें अब आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने इस श्रेणी में सबसे पहले राज्य में कार्यरत 18 ऐसी परियोजनाओं की सूची जारी की जिसका संबंध अमेरिकन कंपनियों से हैं, इन परियोजनाओं में कटौती करके अन्य देशों के साथ अब इन परियोजनाओं को आरंभ करना होगा।

इन परियोजनाओं में मुख्य रुप से ऊर्जा, खनन और दुर्लभ सामग्रियां परियोजनाएं शामिल हैं, जो अमेरिकन कंपनियों द्वारा संचालित की जा रही हैं, लेकिन इनका कार्यन्वयन कैनेडा के ब्रिटीश कोलम्बिया में हो रहा हैं। ईबे के कार्यालय द्वारा जारी एक ईमेल रिपोर्ट में भी इस बात को सुनिश्चित किया गया हैं कि जल्द ही इन कंपनियों में आधारित कटौतियों को अंजाम दिया जाएंगा और इनके स्थान पर दूसरे देशों की संबंधित कंपनियों को कार्यन्वयन के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे ब्रिटीश कोलम्बिया में स्वयं की आत्म निर्भरता को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Read Also : विक्लांगों की कार्य स्थल पर सहायता के लिए नई योजनाओं को अल्बर्टा सरकार ने दी अनुमति

कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में यह भी बताया गया कि ये परियोजनाएं अनुमानित 20 बिलीयन डॉलर की हैं और इससे 8,000 से अधिक लोग प्रभावित होंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यदि अमेरिका टैरिफ नीतियों को 30 दिनों के बाद लागू करता हैं तो इसका कैनेडियन निर्यात पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।

प्रीमियर ने अपने संदेश में यह भी कहा कि ब्रिटीश कोलम्बिया की भौतिक स्थिति से हमें बहुत अधिक लाभ हैं और यहां दुनिया के दुर्लभ खनिजों का भंडार होने से ये राज्य हमेशा से ही अमेरिका के लिए एक शोध का विषय रहा हैं, लेकिन हम अपनी जनता पर ही अधिक भार देकर दूसरे देशों को लाभ नहीं पहुंचा सकते और इसके लिए कार्य योजनाओं में परिवर्तन करना ही उत्तम होगा, जिसके लिए तैयारियां करना आरंभ करना होगा। जहां अमेरिका कैनेडा के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लेने की घोषणा करके कुछ दिनों के लिए टाल चुका हैं तो कैनेडा भी अमेरिकन को दी जाने वाली सेवाओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बना रहा हैं, इससे न केवल रोजगार में कटौती होगी बल्कि दोनों देशों में भी अराजकता फैलने जैसी स्थितियां उत्पन्न हो जाएंगी।

Read Also : अल्बर्टा इलेक्शन एजेंसी ने प्रदर्शनकारी ग्रुप के फाउन्डर पर 120,000 डॉलर का जुर्माना ठोंका

इस बारे में एक वीडियो पोस्ट में उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि उनके जीवन काल में ऐसा पहली बार हो रहा हैं जब अमेरिका-कैनेडा के आपसी रिश्तों में इतनी अधिक दूरियां आ रही हैं। यहीं नहीं दोनों देशों में लोकतंत्र, लिंग समान और धर्मनिरपेक्षता आदि मुद्दों पर भी चर्चा होगी। राज्य के प्रवासी मंत्री जीन फ्रान्सकोइस रॉबर्ज ने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद राज्य में रोजगार को लेकर समय-समय पर कई कटौतियां की जा रही हैं, लेकिन इस बार यदि यह टैरिफ विवाद नहीं हटा तो देश में और अधिक भ्रम की स्थितियां पैदा हो जाएंगी जिसे संभालना और अधिक कठिन होगा।

You might also like
Leave A Reply