यूक्रेन जंग की तीसरी बरसी पर कीव पहुंचे ट्रूडो

Trudeau arrives in Kyiv on third anniversary of Ukraine war

– रुस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि समझौते के लिए सभी अवसर खुले हैं
– अपनी यूक्रेन यात्रा से पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने माना कि पश्चिमी देश चाहते हैं कि जल्द ही यह विनाशकारी युद्ध समाप्त हो

Trudeau arrives in Kyiv on third anniversary of Ukraine war
Trudeau arrives in Kyiv on third anniversary of Ukraine war

Third anniversary of Ukraine war : औटवा। रुस यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे हो चुके हैं। यूरोपीय नेता और कैनेडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो समर्थन जताने केिि लए कीव पहुंचे हैं। वैश्विक नेता यूक्रेन के युद्ध प्रयासों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक ऐसे वक्त हो रही हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध को खत्म करने का दबाव बना रहे हैं और उनका रुख यूक्रेन को लेकर खासा तल्ख हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ-साथ यूरोपीय संघ की उर्सुला वॉन डेर लेवेन और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, आइसलैंड, लातविया, लिथुआनिया, नॉर्वे, स्पेन और स्वीडन के नेताओं के साथ यूक्रेनी राजधानी में मौजूद हैं।

सोमवार को युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा,’प्रतिरोध के तीन साल, मुझे यूक्रेन पर गर्व हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो इसका बचाव और समर्थन करते हैं। हर कोई जो यूक्रेन के लिए काम करता हैं और इन सभी की स्मृति अमर रहे जिन्होंने हमारे राज्य और लोगो के लिए अपना जीवन दिया।’

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन वर्ष पूरे होने के बीच सोमवार को यूरोप और कनाडा के कई नेता यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। इस दौरे से युद्धरत राष्ट्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण समर्थकों द्वारा कीव के प्रति समर्थन प्रदर्शित किया गया। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो उन विदेशी आगंतुकों में शामिल थे जिनका रेलवे स्टेशन पर यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा और राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई यरमक ने स्वागत किया।

वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘यूरोप कीव में है क्योंकि यूक्रेन यूरोप में है।’ उन्होंने लिखा, ”अस्तित्व की इस लड़ाई में, केवल यूक्रेन का ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप का भविष्य दांव पर लगा है।” यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, उत्तरी यूरोपीय देशों के प्रधानमंत्रियों सहित कई नेता युद्ध की वर्षगांठ से जुड़ी बैठकों में भाग लेने और अमेरिकी राष्ट्रपति की नई नीतियों के बीच यूक्रेन को समर्थन देने पर चर्चा करने वाले हैं।

कोस्टा ने रविवार को घोषणा की कि वह छह मार्च को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के 27 नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाएंगे जिसमें यूक्रेन बातचीत के एजेंडे पर शीर्ष में होगा। यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के तीन साल पूरे होने पर कीव के लिए यह एक संवेदनशील समय है, क्योंकि राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की युद्ध के प्रति अमेरिकी नजरिये में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए बदलावों के कारण तेजी से बदलते अंतरराष्ट्रीय माहौल को देख रहे हैं।

अमेरिकी नेता ट्रम्प ने युद्ध को जल्दी खत्म करने के अपने चुनावी वादों को पूरा करने की कोशिश की है, हालांकि ऐसा करने के उनके तरीकों ने यूक्रेन और यूरोप में कई लोगों को चिंतित कर दिया है, जो मानते हैं कि उनका दृष्टिकोण रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति बहुत अधिक समझौतावादी है।

Read Also : Brampton News : ब्रैम्पटन नॉर्थ से न्यू ब्लू पार्टी की उम्मीदवार होगी मेलानी पॉर्टे

रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ट्रम्प और पुतिन के बीच आमने-सामने की बैठक की तैयारी चल रही है, और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि वे मास्को के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित करने और आर्थिक सहयोग को फिर से शुरू करने के लिए सहमत हो गए हैं।

रविवार को, रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने देश की समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया कि मास्को और वाशिंगटन अगले सप्ताह के अंत में द्विपक्षीय वार्ता जारी रखेंगे, उन्होंने कहा कि रूसी और अमेरिकी पक्षों के बीच संपर्क जारी है। यूरोपीय संघ के नेताओं को डर है कि यूक्रेन के प्रति ट्रंप के रवैये से कीव के लिए प्रतिकूल समझौता हो सकता है और वे शांति वार्ता में दरकिनार कर दिए जाएंगे, इसलिए वे तेजी से बदलते माहौल के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने में जुट गए हैं।

Read Also : ओंटेरियो चुनाव में एक बार फिर से समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु प्रयासों की मांग उठी

यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक काजा कलास ने सोमवार को जोर देकर कहा कि अमेरिका यूक्रेन या यूरोप की भागीदारी के बिना युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई शांति समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप प्रशासन का रुख रूस के पक्ष में है।

You might also like
Leave A Reply