मिसिसॉगा उपचुनाव 2024 में रिबेट प्रोग्राम के लिए 1 मिलीयन डॉलर के खर्चे पर उठाएं जा रहे हैं सवाल

Questions are being raised on the expenditure of $ 1 million for the rebate program in Mississauga by-election 2024

– आयोजित रिबेट प्रोग्राम में माना गया कि गैर-मिसिसॉगा निवासियों ने वर्ष 2022 की तुलना में 2024 में अधिक भुगतान दिया

Questions are being raised on the expenditure of $ 1 million for the rebate program in Mississauga by-election 2024
Questions are being raised on the expenditure of $ 1 million for the rebate program in Mississauga by-election 2024

Mississauga News : मिसिसॉगा। मिसिसॉगा के सिटी अधिकारियों ने माना कि इस बार सिटी के चुनाव डोनेशन रिबेट कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया, जिसके कारण इस बार 2024 में आयोजित सिटी उपचुनाव डोनेशन प्रोग्राम में 1 मिलीयन डॉलर तक की राशि एकत्र की गई, जिसे अधिकतर गैर-मिसिसॉगा वासियों ने भुगतान किया।

इसके लिए मिसिसॉगा मेयर और अन्य काउन्सिल उम्मीदवारों को 1500 डॉलर तक का भुगतान सुनिश्चित किया गया, ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में यह योजना आरंभ की गई और डोनेशन रिबेट के माध्यमों से भुगतान करके उम्मीदवारों को चर्चा के लिए एकत्र किया जाने लगा, लेकिन गत वर्ष इसके लिए अत्यधिक खर्चा करने पर कई सवाल उठाएं जा रहे हैं, मिसिसॉगा जांच अधिकारियों का मानना है कि इस चर्चा के लिए प्रचारकों और उम्मीदवारों पर अधिक दबाव बनाकर अधिक राशि एकत्र करना चुनाव नियमों का उल्लंघन हैं, इसके लिए पुख्ता जांच होना अनिवार्य हैं।

वर्ष 2024 में वार्ड 5 का उपचुनाव आयोजित किया गया था। इसमें आयोजित रिबेट के लिए अनुमानित 903,000 डॉलर की राशि को एकत्र किया गया, वहीं मिसिसॉगा के बाहरी निवासियों ने इस रिबेट के लिए 539,005 डॉलर का योगदान दिया, वहीं इस रिबेट में वर्ष 2022 में 711,000 डॉलर का धन एकत्र किया गया था, इसमें 11 काउन्सिलरों ने भाग लिया था, जबकि वर्ष 2024 में केवल पांच काउन्सिलरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

जोनाथन गिग्स का मानना है कि इस प्रकार से धन एकत्र कर चुनावी उम्मीदवार आपस में क्षेत्र के विकास हेतु चर्चा करते हैं, वह पूर्णत: समय की बर्बादी हैं और बस जनता के मध्य रोचकता पैदा करने के उद्देश्य से इस प्रकार के डोनेशन संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन होता हैं, जिसमें धन की बर्बादी होती हैं। ओंटेरियो में भी पृथक रुप से किसी एकल नगरपालिका चुनाव में उतरे उम्मीदवार को 1,200 डॉलर का भुगतान करना पड़ता हैं, वहीं यदि पूरा काउन्सिल इसमें भाग लेता हैं, तो उसे 5,000 डॉलर खर्च मिलता हैं।

वर्ष 2021 में मेयर कारोलयन पैरीश ने भी इसी प्रकार के कार्यक्रम में भाग लिया था, जब वह वार्ड 5 की काउन्सिलर थी, लेकिन गत वर्ष मिसिसॉगा की मेयर बनने के बाद वार्ड 5 की सीट खाली हो गई और इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजकों ने पुन: अपनी योजना आरंभ कर दी।

गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व प्रचार का आयोजन उम्मीदवारों द्वारा उनकी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए किया जाता हैं, न कि इसे कोई कमाई का जरिया बनाया जाएं, ज्ञात हो कि इस चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार ने यह अवश्य माना कि सामाजिक उत्थान किसी भी राज्य की प्रगति के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा, जिसके लिए सामाजिक सेंवाओं को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक हैं।

Read Also =मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं लिबरलस और एनडीपी

इस चुनाव में प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस के उम्मीदवार लिबरलस के विवादित पोस्ट पर सवाल उठा रहे हैं और संबंधित उम्मीदवार को चुनाव प्रक्रिया से बाहर होने के लिए विवश कर रहे हैं। वहीं लिबरलस एनडीपी के मतदाताओं को भी प्रभावित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं सोमवार को आयििोजत डिबेट में भी बोनी क्रोम्बी ने जमकर डग फोर्ड को घेरा, उन्होंने इसके अलावा एनडीपी के समर्थकों से कहा कि अब समय आ गया हैं कि एनडीपी की भ्रातियों में न फंसे और राज्य में एक सुचारु स्वास्थ्य व्यवस्था कायम करने के लिए अपना योगदान दें।

You might also like
Leave A Reply