भारत में है अधिक वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता

टोरंटो,देश की चालू वित्त वर्ष की वृद्धि के बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के निराशाजनक अनुमान के बाद आज आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा है कि देश में इस वर्ष पांच फीसदी से अधिक की वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने देश की इस वर्ष की वृद्धि दर के बारे में अपने अनुमान को 5.7 से घटाकर 3.75 प्रतिशत कर दिया है। मायाराम ने कहा कि भारत आमतौर पर आलोचकों को अचंभे में डालता रहा है। मुझे लगता है कि इस साल के अंत तक आप देखेंगे कि एक बार फिर हम उन्हें आश्चर्यचकित कर देंगे।
उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि व्यक्ति को ठोस आंकड़ों पर ध्यान करना चाहिए। मुझे लगता है कि हमें अब भी भरोसा है कि इस वित्त वर्ष में हमारे अंदर पांच फीसदी से अधिक की वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता है। मायाराम इस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष एवं विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के सिलसिले में यहां आए हुए हैं।

 

You might also like

Comments are closed.