विदेशी पर्यटकों में मिलेगी ऑन अराइवल वीजा सुविधा

student-visaटोरंटो, विदेशी पर्यटकों को चंडीगढ़ और अमृतसर के हवाई अड्डों पर ही पहुंचते ही वीजा (ऑन अराइवल वीसा) सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को योजना आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि चंडीगढ़, अमृतसर, गोवा और गया में विदेशी पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए इन शहरों केहवाई अड्डों पर पहुंचते ही वीजा सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया गया है।

शुक्ला ने बताया कि बैठक में भारत को पर्यटकों के अनुकूल स्थल के रूप प्रस्तुत करते हुए 40 और देशों को पहुंचते ही वीजा सुविधा देने का फैसला किया गया है।
इसके अंतर्गत विदेशी वरिष्ठ नागरिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ऑनलाइन वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। शुक्ला ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन सहित सभी अधिकारियों का मानना था कि चालू खाते के घाटे से जूझ रहे भारत में पर्यटन केमाध्यम से विदेशी मुद्रा के आगमन केलिए उपाय किए जाने चाहिएं।
बैठक में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया के अलावा विदेश सचिव सुजाता सिंह, पर्यटन सचिव परवेज दिवान, अतिरिक्त गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो और प्रधानमंत्री कार्यालय केअधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इन देशों को दी आगमन पर वीजा सुविधा
टोरंटो,अमेरिका, ब्रिटेन, कैनेडा, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, सउदी अरब, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्वीडन, हालैंड, स्विट्जरलैंड, स्पेन, बेल्जियम, आस्ट्रिया, डेनमार्क, पोलैंड, नार्वे और आयरलैंड।
इनसे है भारत का करार
आगमन पर वीजा पद्धति के तहत, भारत का इन देशों से पहले से समझौता है- जापान, फिनलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, लक्जमबर्ग, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, वियतनाम, लाओस और म्यांमार।

 

You might also like

Comments are closed.