शादी रचाकर कैनेडा ले जाने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी
टोरंटो एवं मोगा ,पंजाब मोगा जिले के गांव घोलिया कलां निवासी निरंजन सिंह ने सिधवां कलां (जगराओं) हाल कैनेडा निवासी पवनदीप कौर तथा उसके रिश्तेदारों पर कथित मिलीभगत करके उसको शादी रचाकर कैनेडा भेजने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में निरंजन सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी घोलिया कलां ने कहा कि कथित आरोपियों पवनदीप कौर पुत्री हरदीप सिंह, उसके पिता हरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी सिधवां कलां (जगराओं) तथा जसप्रीत कौर पुत्री दर्शन सिंह निवासी बुघीपुरा (मोगा) ने उसकी शादी पवनदीप कौर के साथ रचाकर कैनेडा भेजने की बात की। गत 17 नवम्बर 2009 को उसकी शादी पवनदीप कौर, जो कैनेडा से आई थी, के साथ हुई।
शादी समय यह बात हुई थी कि उसकी बहन जो कैनेडा से आई थी, वह इनके रिश्तेदार के लडक़े से शादी रचाकर उसे कैनेडा ले जाएगी जबकि पवनदीप कौर उसके साथ शादी रचाकर कैनेडा ले जाएगी। शादी समय कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके कैनेडा ले जाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपए ले लिए।
शादी के बाद पवनदीप कौर वापस कैनेडा चली गई पर उसे कैनेडा नहीं बुलाया। उसने कई बार उनसे बात की जिस पर उन्होंने कहा कि यदि तुम कैनेडा आना चाहते हो तो 20 लाख रुपए और हमें दो। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच थाना एन.आर.आई. मोगा को करने का आदेश दिया।
जांच अधिकारी ने कथित आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को जांच रिपोर्ट सौंप दी। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने उक्त मामले में कानूनी राय लेकर कथित आरोपियों के विरुद्ध थाना एन.आर.आई. मोगा को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार रछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने निरंजन सिंह की शिकायत पर 3 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उक्त मामले में कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
Comments are closed.