पाकिस्तान की हवाई रक्षा है अभेद्य: शरीफ
इस्लामाबाद,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि देश की हवाई रक्षा अभेद्य है और उन्होंने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में देश की वायुसेना की भूमिका की सराहना की। शरीफ ने पाकिस्तान वायु सेना अकादमी की दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शत्रुओं को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान की हवाई रक्षा अभेद्य है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और वह देश में शांति को बढावा देने के लिए जिम्मेदार भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार शरीफ ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पीएएफ देश की रक्षा में अपनी क्षमताओं को साबित करेगा। शरीफ ने दीक्षांत समारोह में मौजूद कैडेट को सलाह दी कि वे अपने प्रशिक्षण का सवोत्कृष्ट प्रयोग करें और अपनी पेशेवर दक्षता को और बढाएं। उन्होंने कैडेट से कहा कि देश की रक्षा और सेवा का चयन करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
Comments are closed.