भारत में विदेशी निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं : चिदंबरम
वाशिंगटन , वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत सरकार देश में बुनियादी ढांचे के तीव्र विकास पर ध्यान दे रही है, जिसके मद्देनजर देश में विदेशी निवेश के लिए बहुत संभावनाएं हैं। चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान विद्युत, सड़क, बंदरगाह, नागर विमानन आदि में निवेश के लिए एक हजार अरब डॉलर की जरूरत का अनुमान है, जिसका आधा हिस्सा निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वाषिर्क पूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए यहां आए चिदंबरम ने कहा कि यह विदेशी निवेशकों को भारत से उच्च मुनाफा कमाने का सुनहरा मौका मुहैया कराता है। उन्होंने कहा, विदेशी निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं। हम बुनियादी ढांचों संबंधी कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।
Comments are closed.