मेकांग नदी में गिरे विमान के मृतकों की तलाश के लिए थाइलैण्ड ने गोताखोर भेजे कई कैनेडियन भी हैं मृतकों में

टोरंटो, थाइलैण्ड की नौसेना ने गुरुवार को 50 गोताखोरों के एक दल को लाओस भेजा है ताकि लाओ एयरलाइन्स के मेकांग नदी में गिरे विमान में सवार यात्रियों और विमान के चालक-दल के सदस्यों के शव ढूँढ़े जा सकें। वियेनत्यान से पाक्से की उड़ान भर रहे ए0टी0आर0-72 कि़स्म के इस विमान में कुल 49 व्यक्ति सवार थे। थाइलैण्ड की नौसेना के प्रवक्ता ने बताया है कि मृतकों के शव अभी तक नहीं मिले हैं। लाओस की सरकार ने थाइलैण्ड की सरकार से सहायता माँगी है। दुर्घटना के समय मौसम बेहद खऱाब थे। पाक्से एयरपोर्ट की उडऩपट्टी पर उतरने से आठ किलोमीटर पहले ही विमान रास्ता भटक गया और एक चट्टानी द्वीप के बीचों-बीच बह रही मेकांग नदी में गिरकर बीच में से टूट गया। विमान में आस्ट्रेलिया, वियतनाम, कैनेडा , चीन, लाओस, म्याँमार, दक्षिणी कोरिया, अमरीका, थाइलैण्ड और फ्ऱाँस के कुल 44 यात्री और चालक-दल के पाँच सदस्य सवार थे।

You might also like

Comments are closed.