पाक की पीएम बनना चाहती है मलाला
ओटवा, लड़कियों की शिक्षा की पैरवी करने के कारण तालिबान की गोली का शिकार हुई पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई भविष्य में अपने देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। वह पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुंट्टो को अपना आदर्श मानती हैं। उन्ही के नक्शेकदम पर चलते हुए वह अपने देश की सेवा करना चाहती हैं। सीएनएन को दिए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस दौरान उनके पिता भी मौजूद थे।
पिछले साल अक्टूबर में तालिबान द्वारा सर में गोली मारे जाने की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनका सपना बचों की शिक्षा के लिए काम करना है। मलाला ने कहा कि वह पहले चिकित्सक बनने का सपना देखती थी, लेकिन अब राजनेता बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश का प्रधानमंत्री बनने पर वह यादा से यादा फंड शिक्षा के लिए आवंटित कर सकेंगी और विदेशी मामलों को भी देख सकेंगी। साथ ही कहा कि तालिबान द्वारा गोली मारे जाने और मौत का सामना करने के बावजूद उन्होंने सपने देखना बंद नहीं किया है। वह शिक्षा के लिए काम करती रहना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में उन्होंने पहली बार नोबेल पुरस्कार के बारे में पढ़ा था। उन्होंने शांति के नोबेल पुरस्कार का शीर्ष दावेदार होने और पॉप स्टार जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज के गीतों को पसंद करने के संबंध में भी बात की।
Comments are closed.