BCCI ने पुणे वारियर्स को IPL से किया बाहर
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सहारा परिवार के मालिकाना हक वाली पुणे वारियर्स को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड की कार्यकारी समिति की शनिवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुणे वारियर्स की टीम ने अगले सत्र के लिए 170.2 करोड़ रुपये की फ्रेंचाइजी फीस देने से इनकार कर देंगे। सहारा परिवार ने 2010 में पुणे फ्रेचाइजी को 1702 करोड़ रुपये में खरीदा था, और उसे दस साल के अंतराल में फ्रेचाइजी फीस का भुगतान करना था। आईपीएल के संचालन परिषद के सभी सदस्यों को इस बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया था।
Comments are closed.