शरीफ ने कश्मीर में दिया था आईएसआई को समर्थन

वाशिंगटन , अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक राष्ट्र घोषित किए जाने की कड़ी चेतावनी दिए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मई 1992 में आईएसआई से कश्मीर में अपने गुप्त अभियानों को जारी रखने को कहा था।
एक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा लिखी गई नई पुस्तक में यह खुलासा किया गया है। किताब में कहा गया है कि अपने रुख में बदलाव लाने के बजाय, शरीफ ने जासूसी एजेंसी आईएसआई और सेना का इस तथ्य के साथ समर्थन किया था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य अभियानों को बंद नहीं कर सकता और अमेरिका की ओर से मिली ऐसी कड़ी चेतावनी की काट के लिए शरीफ ने अमेरिकी मीडिया तथा कांग्रेस से संपर्क साधने के लिए पहले कदम के तौर पर 20 लाख डॉलर की राशि आवंटित करने का फैसला किया था।
किताब में कहा गया है कि वास्तव में, शरीफ ने अपने तत्कालीन विशेष सहायक हुसैन हक्कानी को अमेरिका में लाबिंग के प्रयासों की जिम्मेदारी सौंप दी जिसे हक्कानी ने नामंजूर कर दिया और वह राजदूत के पद पर नियुक्ति के लिए श्रीलंका जाने को राजी हो गए।
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व दूत हक्कानी द्वारा लिखी गई किताब मैग्नीफिशिएंट डिल्यूशन में यह खुलासा किया गया है जो अगले सप्ताह बाजार में आएगी। मई 1992 के घटनाक्रम का आंखों देखा हाल बयान करते हुए किताब में बताया गया है कि अमेरिका के तत्कालीन विदेश मंत्री जेम्स बेकर ने इस संबंध में एक पत्र शरीफ को लिखा था। लेकिन शरीफ ने पहले इस पत्र की अनदेखी की।

You might also like

Comments are closed.