ओबामा केयर वेबसाइट चलाएगी भारतीय मूल के अमेरिकी द्वारा संचालित कंपनी

वाशिंगटन ,अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य देखभाल योजना ओबामाकेयर में आने वाली समस्याओं को दूर करने का काम भारतीय मूल के अमेरिकी द्वारा संचालित कंपनी को दिया गया है।
वर्ष 2010 में बनाये गये कानून के तहत शुरू इस ऑनलाइन बीमा विनिमय योजना जिसे ओबामाकेयर का नाम दिया गया, की शुरआत अमेरिका में लाखों बीमा रहित लोगों को स्वास्थ्य बीमा की पेशकश करता है। कई लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
हेल्थकेयर डॉट ओबामा वेबसाइट खोलने में लोगों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी। ओबामा को इससे राजनीतिक तौर पर शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वेबसाइट की इस समस्या को दूर करने के लिये जैफ्री जिएंटस को नियुक्त किया है।
उन्होंने शुक्रवार को बताया कि कोलंबिया, मैरीलैंड स्थित क्वालिटी सॉफ्टवेयर सर्विसेज इंक यानी क्यूएसएसआई, को वेबसाइट से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करने के लिये नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि नवंबर अंत तक समस्या दूर हो जाएगी।
वर्ष 1997 में क्यूएसएसआई की स्थापना टोनी सिंह ने की थी। पिछले कुछ वर्षों में यह स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी बन गई। बिक्रम बक्शी इस समय क्यूएसएसआई के अध्यक्ष एवं सीईओ हैं। कंपनी में वर्तमान में 400 से अधिक लोग काम करते हैं।

You might also like

Comments are closed.