हांगकांग में तीन भारतीय पुलिस मुक्त कराए गए

हांगकांग , हांगकांग में बंदूक का भय दिखाकर तीन दिन से बंधक बनाकर रखे गए तीन भारतीयों को दुर्लभ अंतरराष्ट्रीय अभियान के बाद मुक्त करा लिया गया है। कारोबार के संबंध में यात्रा पर यहां आए इन तीन व्यक्तियों को शनिवार को यहां पहुंचने के कुछ ही घंटे के अंदर अगवा कर लिया गया। उन्हें उत्तरी न्यू टेरिटोरिज में एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया।
साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट ने आज खबर दी कि अपहर्ताओं ने भारत में उनके परिवारों से 25 लाख डालर फिरौती की मांग की। सप्ताहांत को दुर्लभ पुलिस अभियान शुरू होने के बाद इस अपहरण की पटकथा का अपहत लोगों की रिहाई के साथ पटाक्षेप हो गया।
अखबार के अनुसार इस अपरहण प्रकरण में हांगकांग में भारतीय मूल का 27 साल का एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया, जबकि भारत में पुलिस ने 28 साल के एक अन्य व्यक्ति को धर लिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को ढूढऩे में जुटी है।

You might also like

Comments are closed.