फ्लोरिडा से तीन भारतीय युवा गायब
टोरंटो , नेशनल सेंटर फॉर मिसंग एंड एक्सप्लायटेड चिल्ड्रन का कहना है कि भारतीय मूल के तीन किशोर कथित तौर पर गायब हो गए हैं। संगठन ने इन युवाओं को एन्डेंजर्ड रनअवेज को तौर पर सूचीबद्ध कर लिया है।
सेंटर ने इस बात की जानकारी दी है कि 17 वर्षीय अमनदीप सिंह एक दूसरे युवा दलजीत सिह (17) के साथ हो सकता है। ये दोनों ही 8 अक्टूबर को ऑरलैंडो एरिया से गायब हो गए हैं। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों न्यू यॉर्क या कैनेडा की यात्रा कर रहे हों।
इसी तरह से सेंटर की जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय अमनदीप सिंह 14 जुलाई को ऑरलैंडो एरिया से गायब हो गया है। इस बात की संभावना है कि वह आसपास के ही इलाके में हो या फिर न्यू यॉर्क की यात्रा करने चला गया हो।
सेंटर का कहना है कि जिस किसी को भी इन युवाओं की जानकारी मिले, वे 1-800-843-5678 (1-800 द लॉस्ट) या फिर 1-407-246-2470 पर वे ऑरलैंडो पुलिस विभाग (फ्लोरिडा) को जानकारी दे सकते हैं।
Comments are closed.