शुरू हुआ दुनिया का पहला बिटकॉइन एटीएम
वैंकूवर , कैनेडा में दुनिया के सबसे पहले बिटकॉइन एटीएम की शुरुआत कर दी गई है। इस एटीएम के जरिए किसी भी आधिकारिक करंसी को बिटकॉइन (डिजिटल करंसी) में एक्सचेंज किया जा सकेगा। एटीएम की शुरुआत यंग आंत्रप्रन्योर्स के एक ग्रुप ने की है। कैनेडा की राजधानी वैंकूवर के एक कॉफी शॉप में इस मंगलवार को आम जनता के लिए लॉन्च किया गया।
इस एटीएम का संचालन वैंकूवर स्थित बिटकॉनिएक्स और नेवादा स्थित रोबोकॉइन द्वारा किया जाएगा। मजेदार बात यह रही है कि जैसे ही एटीएम की शुरुआत की गई वहां लोगों का जमघट लग गया। हर कोई यह देखना चाहता था कि यह कैसे काम करता है। मौजूदा योजना के तहत कैनेडा में चार और जगहों पर इस तरह के एटीएम की शुरुआत की जाएगी। एटीएम का यूज करने के लिए कस्टमर्स को अपनी हथेली एटीएम मशीन पर रखकर स्कैन करानी होगी।
Comments are closed.