कैनेडाई महिला से शादी, मुश्किल में मेजर

टोरंटो , आर्मी का एक मेजर कैनेडा की एक महिला से शादी करने पर मुश्किलों से घिर गए हैं। उन्होंने शादी से पहले सेना से इजाजत नहीं ली थी, इसलिए उनकी नौकरी जाने का भी खतरा है। सेना को जब पता चला कि उसने बिना मंजूरी लिए भारतीय मूल की एक कैनेडा ई नागरिक से शादी की, तो उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई।
सूत्रों ने बताया कि साल 2010 में भारतीय मूल की कैनेडाई महिला से शादी करने को लेकर मेजर अब जांच का सामना कर रहे हैं। वह इससे पहले नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड (एनएसजी) में तैनात थे। उनकी पत्नी ने शादी से महज सालभर पहले कैनेडा की नागरिकता हासिल की थी। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी ने सैन्य प्रशासन को कथित तौर पर अपनी पत्नी की स्थायी नागरिकता के बारे में जानकारी नहीं दी।
सूत्रों के मुताबिक, यह अफसर शादी से पहले से ही इस महिला के संपर्क में थे और उन्हें उसकी नागरिकता के बारे में पता था और उनकी पत्नी की नागरिकता का तब खुलासा हुआ जब उन्होंने विदेश जाने के लिए छुट्टी की अर्जी दी। मामले के सामने आने के बाद अधिकारी को एनएसजी से उसकी मूल इकाई में भेज दिया गया जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है। मिलिट्री लॉ एक्सपर्ट कर्नल राजीव मांगलिक ने यहां कहा कि सैन्य कानून के मुताबिक अधिकारियों को विदेशी नागरिकों से संपर्क करने या यहां तक की वह उससे शादी करना चाहता है तो भी सेना से इजाजत लेनी होगी। सैन्यकर्मी सेना से निकलकर ही विदेशी नागरिक से शादी कर सकता है या फिर जिससे वह शादी करने जा रहा है वह अपनी विदेशी नागरिकता छोड़ दे।
अभी दो साल पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मेजर को अमेरिकी नागरिक महिला से शादी करने की इजाजत देते हुए सेना से कहा था कि वह उसकी रिटायरमेंट की अर्जी मंजूर करे।

 

 

You might also like

Comments are closed.