बोलने से पहले बचे कर रहे स्मार्टफोन का प्रयोग
टोरंटो, गैजेट्स का प्रचलन इतना यादा होता जा रहा है कि अब बचे बोलना बाद में शुरू करते हैं, इससे पहले स्मार्टफोन या टैबलेट उनके हाथ में होता है और वे उसका इस्तेमाल भी करने लगते हैं। ब्रिटेन में किए गए एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि करीब 70 प्रतिशत बचे प्राइमरी स्कूल में जाने से पहले ही गैजेट्स के प्रयोग के बारे में जान जाते हैं। अध्ययन में पाया गया कि पांच वर्ष की आयु होते-होते बचे 116 टेक्स्ट और 85 ईमेल भेज चुके होते हैं। वी टेक कंपनी द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक 29 प्रतिशत बचे वाक्य को एक साथ जोड़ सकने से पहले स्मार्टफोन और टैबलेट पर गेम खेलते हैं। मेट्रो डॉट सीओ डॉट यूके की रिपोर्ट में कहा गया है कि माता-पिता स्मार्टफोन और टैबलेट के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हैं। 42 प्रतिशत माता-पिता अपने बचों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदते हैं। 2000 माता-पिता और 11 वर्ष से कम आयु के बचों पर किए गए अध्ययन में यह भी पता चला है कि 47 प्रतिशत बचे स्कूल के काम की सूचनाएं अब ऑनलाइन प्राप्त करते हैं। जबकि 15 प्रतिशत बचे ही इसके लिए पंरपरागत किताब का प्रयोग करते हैं।
Comments are closed.