संपन्नता के मामले में कैनेडा टॉप 5 में, समृद्धि में भारत नेपाल, बांग्लादेश से भी पीछे

टोरंटो , भारत भले ही विकास दर के मामले में अपने पड़ोसियों से काफी आगे हो मगर समृद्धि के मामले यह इनसे पीछे खिसक गया है। सुरक्षा और संरक्षा की स्थिति खराब होने के चलते भारत इस साल विश्व समृद्धि सूचकांक में पांच पायदान गिरकर 106 नंबर पर पहुंच गया है। पिछले साल इस सूचकांक में देश का 101वां स्थान था। चीन (51) और श्रीलंका (60) जैसे पड़ोसी देश तो इससे कहीं आगे हैं। इस बार नेपाल (102) और बांग्लादेश (103) से भी भारत पिछड़ गया। सिर्फ पाकिस्तान (132) से यह आगे है।
दुनिया के 142 समृद्ध देशों के इस सूचकांक में नार्वे पांच साल से शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, भारत लगातार पांच साल से नीचे खिसक रहा है। स्विट्जरलैंड को दूसरे, कैनेडा को तीसरे, स्वीडन को चौथे और न्यूजीलैंड को पांचवें नंबर पर रखा गया है। समृद्धि का पैमाना मापने के लिए आठ श्रेणी बनाई गई है। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, इकोनॉमी, सुरक्षा और संरक्षा शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा और संरक्षा कैटेगरी में भारत 21 पायदान घटकर 120वें नंबर पर आ गया है। संपत्तियों की चोरी, हमलों में इजाफा और रात में घर से बाहर लोगों के घूमने जाने में असुरक्षित महसूस करने की दरों में बढ़ोतरी जैसे कारणों से इस श्रेणी में देश का स्थान नीचे खिसका है।
इसके अलावा व्यक्तिगत स्वतंत्रता मामले में भी यह 45 स्थान गिरकर 100वें नंबर पर आ गया है। स्वास्थ्य श्रेणी के सूचकांक में इसका स्थान 109वां, शिक्षा में 97वां और उद्यमिता व मौके के मामले में 104वां है। इस सूचकांक में सबसे नीचे चाड (142) है।

You might also like

Comments are closed.