यार्क रीजन में ओंटारियो चिल्ड्रन आउटडोर चार्टर आयोजित
यार्क रीजन , यार्क रीजन एमपीपी स्टीवन डेल डूका, माइकल चान, डॉ.हेलेना और रेजा मोरिउी ने बच्चों के विकास की मदद के लिए आज ओंटारियो चिल्ड्रंस आउटडोर चार्टर का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में 12 गतिविधियां की जा सकती हैं।
इनमें पार्क हार्वेस्ट में ट्रेल एक्सप्लोर ताकि खाने के लिए कुछ खोजा जा सके, लेक पैडल में तैयारी और कई अन्य खेल भी शामिल हैं। आउटडोर एडवेंचर में मछली पकडऩा भी शामिल है। वाघन एमपीपी स्टीव डेल डूका ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का विकास तेज होता है।
उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली है कि ओंटारियो में हमें हरे भरे मैदानों के बीच रहने का अवसर मिला है। हम बच्चों की आउटडोर गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
वहीं माइकल चान ने कहा कि मरखम में लोगों को प्रकृति के करीब रहने का मौका मिलता है और इस कार्यक्रम से बच्चों को भी प्रकृति के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा। बच्चों को एक नया ही अनुभव मिलेगा।
Comments are closed.