अमेरिका में परेशानी का सबब बना लेडीबग
विंस्टन सलेम,अमेरिका के पूर्वी तटीय इलाकों और खाड़ी से लगे इलाकों में इन दिनों लोगों को लाल-काली चित्तियों वाले एक कीट लेडीबग ने परेशान कर रखा है। लोग इससे इतने आजिज आ चुके हैं कि वे वैक्यूम क्लीनर लेकर इन्हें हटाते रहते हैं और कुछ घंटे बाद फिर उतनी ही संख्या में कीट घरों में आ जाते हैं। ये दरवाजों और खिड़कियों की दरारों से अंदर आ जाते हैं।
हालांकि ये कीट इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते, लेकिन यदि गलती से भी ये पर्दे, फर्नीचरों या दीवारों पर दब जायें तो वहां इनके निशान रह जाते हैं। इस मौसम में इन कीटों का आबादी की तरफ रुख करना वैसे तो आम बात है, लेकिन इस साल इनकी तादाद कई गुना है। खेतों में दूसरे कीटों को नियंत्रित करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।
फसल कटने के बाद ये रिहायशी इलाकों की ओर रुख करते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टैनेसी में कीट विज्ञानी डेविड कुक का कहना है कि इस साल जाड़े में अपेक्षाकृत कम ठंड पडऩे और उसके बाद पतझड़ में बारिश होने के कारण इन कीटों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम मिला है जिस कारण इनकी संख्या इस बार ज्यादा है।
Comments are closed.