एस्ट्रोनॉट ने गाकर सुनाया स्पेस सीक्रेट, यू-ट्यब पर लाखों लोगों ने किया क्लिक
टोरंटो ,कैनेडा के एस्ट्रोनॉट क्रिस हेडफील्ड ने छह महीने स्पेस में गुजारे हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहते हुए उन्होंने स्पेस ओडिटी नामक वीडियो रिकॉर्ड किया है। इसे यूट्यूब पर 18 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं।
वीडियो में गाना गाते हुए उन्होंने स्पेस के जीवन को दिखाया है। हेडफील्ड तीन स्पेस मिशन पर जा चुके हैं। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन हूस्टन के चीफ भी रह चुके हैं। अपनी किताब एन एस्ट्रोनॉट्स गाइड टू लाइफ ऑन अर्थ में उन्होंने बताया, स्पेस मिशन पर भेजने से पहले नासा एस्ट्रोनॉट्स का चुनाव किन आधार पर करती है।
उदाहरण के लिए उन्हें क्लोस्ट्रोफोबिक लोग नहीं चाहिए। यानी अगर आप छोटी सी जगह में नहीं रह सकते तो सिलेक्ट नहीं होंगे। सिलेक्शन के दौरान वे आपको एक छोटी सी गेंद में रहने को कहेंगे। डर पर जीत पाकर ही आप एक अछे एस्ट्रोनॉट बन पाएंगे।
Comments are closed.