अमेरिका: भारतीय डॉक्टर को तीस माह की कैद
न्यायॉर्क ,अमेरिका में एक भारतीय डॉक्टर को धोखाधड़ी के मामले में ढाई साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस चिकित्सक ने ऐसी सेवाओं के लिए झूठा चिकित्सा बीमा दावा पेश किया था जो उसने कभी मुहैया ही नहीं कराईं।
ओकलाहोमा सनफोर्ड कोटस पश्चिमी जिला के अमेरिकी अटॉर्नी ने एक बयान में कहा कि ओकलाहोमा निवासी अमरनाथ भंडारी (53) को 30 महीने कैद की सजा सुनाई गई। इसके बाद उसकी तीन साल की परिवीक्षा रिहाई होगी। उस पर 20,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
भंडारी को यह भी आदेश दिया गया है कि वह मेडिकेयर को क्षतिपूर्ति करे। उसकी कुछ संपत्ति को जब्त करने का आदेश भी दिया गया है। मनोचिकित्सक भंडारी के पास ओकलाहोमा में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस था।
पिछले साल मार्च में एक संघीय जूरी ने उस पर नियंत्रित दवाओं के अवैध वितरण का अभियोग भी दर्ज किया था। इस साल अप्रैल में ओकलाहोमा शहर स्थित संघीय अदालत में उस पर मुकदमा चला था। हालांकि, जूरी संबंधित मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई थी।
Comments are closed.