भारतीय अमेरिकी को मिली धर्मात्मा की उपाधि

वॉशिंगटन ,न्यूजर्सी के एक प्रख्यात भारतीय अमेरिकी हिन्दू धार्मिक नेता एस यज्ञसुब्रमण्यम को श्रंगेरी के शंकराचार्य ने धर्मात्मा की उपाधि से सम्मानित किया।
यज्ञसुब्रमण्यम श्रंगेरी पीठम के 1200 साल से अधिक पुराने इतिहास में यह सम्मान पाने वाले तीसरे व्यक्ति हैं। एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यज्ञसुब्रमण्यम को इस माह के शुरू में श्रंगेरी के शंकराचार्य भारती तीर्थानन्द महास्वामी ने धर्मात्मा की उपाधि से सम्मानित किया।
यज्ञसुब्रमण्यम न्यूजर्सी में हिन्दू अमेरिकन टेम्पल एंड कल्चरल सेंटर तथा श्रंगेरी विद्या भारती फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। श्रंगेरी पीठम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी वीआर गौरीशंकर ने बताया 1200 साल के इतिहास में यह सम्मान किसी विदेशी नागरिक को नहीं मिला। यज्ञसुब्रमण्यम पहले और मेरे समय में संभवत: एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें यह सम्मान मिला।

You might also like

Comments are closed.