चार भारतीय-अमेरिकियों पर धोखाधड़ी का अभियोग

वॉशिंगटन ,अमेरिकी रायों इलिनोइस, आयोवा, नेब्रास्का और विस्कोंसिन में 26 गैस स्टेशनों की बिक्री में 1 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में चार भारतीय-अमेरिकियों पर अभियोग दर्ज किया गया है।
इस मामले के चार आरोपी चंद्रपाल गुमान, आगा खान, आकाश ब्रहमभटट और शीतल मेहता हैं। इन लोगों पर 23 आरोप लगाए गए हैं। गुमान और खान इन गैस स्टेशनों के सह मालिक थे। उन्होंने इन्हें बैंक ऋण प्राप्त खरीददारों को बेच दिया।
न्याय विभाग के अनुसार इन लोगों ने कथित तौर पर खरीदारों के साथ मिलकर बैंक ऋण अधिकारी ब्रहमभट्ट के जरिए बैंक से ऋण हासिल कर लिया। यह ऋण लेखाकार मेहता द्वारा तैयार किए गए झूठे कर रिटर्न सहित फर्जी वित्तीय दस्तावेजों के आधार पर हासिल किया गया था।
पांचवें आरोपी शब्बीर खान पर कर अपराधों के मामले में अलग से मामला दर्ज किया गया है। वह खान का भाई है।

You might also like

Comments are closed.