भारतीयों को फिल्में अलग नजरिए से देखनी चाहिए: अनूप सिंह

टोरंटो ,पंजाबी फिल्म किस्सा बनाने वाले स्वतंत्र फिल्मकार अनूप सिंह को लगता है कि इस तरह की फिल्मों को भारतीय दर्शकों की सराहना नहीं मिलती क्योंकि उन्हें ऐसी फिल्मों को अलग नजरिए से देखने की जरूरत है। अनूप ने बताया, भारत की अधिकतर स्वतंत्र फिल्में वह नहीं दिखातीं जो जाना-पहचाना हो। वे केवल उत्तेजक होती हैं। वे न सिर्फ फिल्में देखने के हमारे अभ्यस्त तरीके को चुनौती देती हैं बल्कि प्यार, पुरुष, महिला, नैतिकता सहित अन्य के प्रति हमारे सोचने के निश्चित तरीकों को भी चुनौती देती हैं।
उन्होंने कहा, अधिकतर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भारत की स्वतंत्र फिल्मों को स्वीकार किया जाता है क्योंकि वे इन फिल्मों को वैकिल्पक तरीके से देखते हैं और आनंद लेते हैं। टोरंटो फिल्म महोत्सव में किस्सा एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीत चुकी है। हाल ही में 15वें मुंबई फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन में भी इसे काफी सराहना मिली।
इरफान खान, टिस्का चोपड़ा, रासिका दुग्गल और तिलोतमा शोम अभिनीत किस्सा एक सिख की कहानी है जो 1947 के विभाजन के बाद अपना गांव छोडऩे के लिए मजूबर होता है। अनूप ने बताया, फिल्म देश विभाजन से शुरू होती है। उन्होंने बताया, फिल्म बहुत आसानी से हमारे इतिहास और हमारी अंतरात्मा में हमारी पहचान की सीमाओं की पुनर्कल्पना की यात्रा का प्रयास करती है।
फिल्म में इरफान खान पहली बार पंजाबी की भूमिका में नजर आएंगे। अपनी फिल्मों के वित्त पोषण के बारे में अनूप बताते हैं, भारत में पैसा बढ़ाने के प्रयास में मैंने पांच साल बिता दिए। मेरी पटकथा पढऩे वाले बहुत लोग सोचते थे कि मैं पागल हूं जो ऐसी फिल्म बनाना चाहता हूं, लेकिन एनएफडीसी ने मेरी परियोजना में सहयोग किया, लेकिन वह सिर्फ परियोजना का हिस्सा भर थी।
वह आगे कहते हैं, मैं उम्मीद खो रहा था, तभी मेरी अन्य परियोजना ने कुछ फिल्म महोत्सवों में पुरस्कार जीता। जिससे मैं बेटिना ब्रोकेंपर सहित अंतर्राष्ट्रीय निर्माताओं से मिला। वह अपने साझेदार जोहांस रेक्सिन के साथ फिल्म बनाने के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने कहा, भारत का कोई स्वतंत्र फिल्मकार नहीं सोचता कि वह सलमान खान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाता है। हम जानते हैं कि हामरी फिल्में कुछ दर्शकों तक ही पहुंचेगी और हममें से अधिकतर इससे खुश हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अछे दिन आएंगे। किस्सा जल्दी प्रदर्शित होने वाली है।

 

You might also like

Comments are closed.