दमरेला ने लापरवाह ड्राइवर्स के लिए सख्त सजाओं की मांग की
मिसीसागा, मिसीसागा से एमपीपी दीपिका दमरेला ने उन ड्राइवर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जो कि सडक़ पर अक्सर लापरवाही से चलते हैं। दमरेला ने कहा कि ड्राइविंग के समय अभी भी काफी लोग हैंड हेल्थ डिवाइसिज का उपयोग करते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए सख्त सजा देना ही होगा।
उन्होंने इस संबंध में एक प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इस प्रकार के किसी भी डिवाइस को पकडऩा, उपयोग करना पूरी तरह से बंद होना चाहिए। ओंटारियो में भी ड्राइविंग के समय सेल फोन का उपयोग करना प्रतिबंधित है जबकि लोग कई अन्य डिवाइसिज का उपयोग कर रहे हैं।
दमरेला ने कहा कि वर्तमान कानूनों को इसलिए तोड़ा जा रहा है क्योंकि इस संबंध में कानून अभी काफी कमजोर हैं और लोगों को सही संदेश नहीं मिल पा रहा है। अगर जुर्माना बढ़ाया जाए और सजाएं भी सख्त हो तो लोगों को ऐसे करने से पहले दो बार सोचना होगा।
उन्होंने कहा कि मैं इस प्रस्ताव के लिए अपने साथ एमपीपी बास बाल्कीसन का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण बिल को प्रस्तुत किया है और इससे ओंटारियो की सडक़ों को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी। बिल 116 को मनोरंजना कंगासबापैथी एक्ट के तौर पर रखा गया है जो कि स्कारबरूग की एक महिला है जो कि एक लापरवाह ड्राइवर के चलते सडक़ हादसे में मारी गई थी। नए प्रस्ताव के तहत इस प्रकार की गतली पर जुर्माना बढ़ाकर 300 डॉलर कर दिया जाएगा।
Comments are closed.