ना-ना करते आखिरकार मोदी की रैली के लिये इजाजत

बहराइच,पटना धमाकों के बाद प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर उहापोह की स्थिति से गुजर रहे बहराइच जिला प्रशासन ने देर रात काफी सोच-विचार के बाद भाजपा को आयोजन की सशर्त अनुमति दे दी।
नगर आयुक्त हरिराम सिंह ने गुरुवार को बताया कि भाजपा के जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ला के साथ बैठक के बाद जिला प्रशासन ने देर रात करीब एक बजे मोदी की रैली के लिये कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने अपनी शर्तों में कहा है कि भाजपा मोदी का हेलीकॉप्टर उतारने के लिये हेलीपैड आज ही तैयार कराकर उसे सुरक्षा एजेंसी से पास कराए। इसके अलावा रैली स्थल के अंदर मंच के पास बनायी गयी बाउंड्री को चार फुट से बढ़ाकर सात फुट किया जाए।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी किंजल सिंह ने कल रात तक मोदी की रैली की इजाजत नहीं दी थी। उनका कहना था कि भाजपा ने रैली के लिये उनके सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयारी नहीं की है। हेलीपैड तक तैयार नहीं किया गया है। ऐसे में आयोजन के लिये अनुमति नहीं दी जा सकती। किंजल ने कहा था कि सुरक्षा मानक पूरे होते ही रैली की इजाजत दे दी जाएगी।
इस बीच, भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने जिला प्रशासन की आपत्तियों को मोदी की रैलियों में बाधा पैदा करने का प्रयास करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार की कानपुर और झांसी की रैलियों में भी ऐसे ही रोड़े अटकाये गये थे। उन्होंने कहा कि मोदी की लोकप्रियता से उत्तर प्रदेश सरकार घबरायी हुई है और इसीलिये इस तरह की बाधाएं पैदा की जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed.