शेख खालिद करेगा तालिबान की गतिविधियां संचालित

इस्लामाबाद , मुल्ला फजलुल्ला को भले ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का नया सरगना बनाया गया हो, लेकिन संगठन की गतिविधियां शेख खालिद हक्कानी ही संचालित करेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी जिले का निवासी और टीटीपी का नया उपप्रमुख हक्कानी संगठन के प्रमुख के तौर पर काम करेगा। वह फजलुल्ला के निर्देश पर आतंकी हमलों को अंजाम देगा। माना जाता है कि फजलुल्ला अफगानिस्तान में रह रहा है।
द न्यूज डेली की रिपोर्ट के मुताबिक कबाइली निवासियों ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि टीटीपी प्रमुख बनने के बाद फजलुल्ला संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र में लौटेगा। उनके मुताबिक फजलुल्ला ने पाकिस्तान लौटने की ख्वाहिश नहीं जताई है। वजीरिस्तान क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उसे वापस न लौटने की सलाह भी दी गई है। तालिबान नेतृत्व का मानना है कि उनका मुखिया अफगानिस्तान में सुरक्षित रहेगा जहां पर पाकिस्तान की अपेक्षा कम ड्रोन हमले किए गए हैं। स्वात निवासी फजलुल्ला को मुल्ला रेडियो के उपनाम से भी जाना जाता है। इस महीने हकीमुल्ला महसूद के ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद उसे टीटीपी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया था। वहीं तालिबान में शामिल होने से पहले शेख खालिद हक्कानी तालिबान धड़े का नेतृत्व करता था। नाऊशेरा जिले के अकहोरा में कट्टरपंथी मदरसे दाऊल उलूम हक्कानी का छात्र होने के कारण वह अपना सरनेम हक्कानी इस्तेमाल करता है। आम तौर पर विश्लेषक मदरसे को यूनिवर्सिटी ऑफ जेहाद से संबोधित करते हैं। इसी मदरसे से अफगान तालिबान के पूर्व कमांडर मुल्ला मुहम्मद उमर ने शिक्षा हासिल की थी। वर्ष 2011 में शबकदर स्थित फ्रंटियर कार्प्स के मुख्यालय पर हमले के लिए हक्कानी को जिम्मेदार माना जाता है। इस हमले में 80 सैनिक मारे गए थे। इसके अलावा तीन अन्य आत्मघाती हमलों में भी उसका हाथ माना जाता है।

You might also like

Comments are closed.