फ्रांस में अश्वेत मंत्री पर नई टिप्पणी से विवाद
पेरिस, नस्लीय आरोपों को लेकर देशभर में आवाज उठने और कानूनी आपत्तियों के बावजूद फ्रांस में एक साप्ताहिक अखबार ने अपने आवरण पृष्ठ पर एक अश्वेत मंत्री की तुलना बंदर से की है।
इस तरह की अन्य हालिया घटनाओं से चिंताएं बढने लगी है। धुर दक्षिणपंथी व्यंग्य प्रकाशन मिनट ने आवरण पष्ठ पर कानून मंत्री क्रिस्टियाने तौबीरा की तस्वीर प्रकाशित की है और उनकी तुलना बंदर से की है।
तुलना में जो शब्द लिखे गए हैं वह अशोभनीय हैं। तौबीरा ने खुद भी अखबार के शब्दों को अत्यंत आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने पिछले सप्ताह आगाह किया था कि देश की सामाजिक सहिष्णुता के ताने बाने पर खतरा पैदा हो रहा है।
मिनट के आवरण पृष्ठ पर इस तरह की तुलना पर विभिन्न नेताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए अखबार के संपादक और प्रकाशक के खिलाफ मामला चलाने का आहवान किया है।
Comments are closed.