कैनेडियन पर्यटक ने उठाया सुरक्षा पर सवाल

कुशीनगर , अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर में सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम अब तक नही हो सका है। मंदिर परिसर तथा मंदिर के अंदर कोई भी पर्यटक अपने सामान के साथ बेरोकटोक आते जाते रहते हैं। उसकी चेकिंग न तो गेट पर होती है और न ही मंदिर के अंदर। पर्यटकों के सामानों को मंदिर के बाहर रखने के लिए कोई स्थान निर्धारित न होने के कारण प्राय: पर्यटक अपने भारी भरकम सामान के साथ मंदिर में प्रवेश करते हैं। एक विदेशी पर्यटक ने सुरक्षा पर सवाल उठाया है।
कैनेडा के पर्यटक डेनियल फिनर ने रविवार को अपने भारी भरकम सामान के साथ कुशीनगर स्थित लगभग सभी मंदिरों और स्तूपों का दर्शन तथा पूजन वंदन किया किंतु कहीं भी उसके सामान की चेकिंग नहीं की गई। हालांकि प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों का जमावड़ा तो है लेकिन वे अपने ड्यूटी के प्रति सजग नहीं दिखे।
फिनर ने जागरण को बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटक बोधगया सीरियल बम ब्लास्ट के बाद काफी सहमे हुए हैं। ऐसी स्थिति में मंदिरों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सभी पर्यटकों की गहन जांच पड़ताल करनी चाहिए। उन्होंने संबंधित प्रशासन से इस पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी प्रियम्बद मिश्र ने बताया कि मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है। सुरक्षा और सतर्कता और बढ़ाई जाएगी।

You might also like

Comments are closed.