देवी ने कैनेडामें चमकाया भारत का नाम
मैनीटोबा, कैनेडा के राय मैनीटोबा की राजधानी विनी पैग में भारतीय मूल की देवी शर्मा को नगर काउंसिल का स्पीकर बनने का सम्मान हासिल हुआ है।
विनी पैग के 139 साल के इतिहास में अब तक कोई भी महिला इस पद पर नहीं चुनी गई। चंडीगढ़ के निकट गांव मुल्लांपुर से संबंधित और स्थानीय सेक्टर-16 के जनरल अस्पताल में जन्मीं देवी शर्मा के स्पीकर बनने पर प्रवासी भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उनका परिवार शुरू से ही राजनीति की ओर प्रेरित रहा है। उनके दादा स्वतंत्र भारत में मुल्लांपुर के पहले सरपंच भी बने थे। देवी शर्मा 2010 में ओल्ड किलडनन हलके से भारतीय मूल की पहली काउंसलर बनीं थी।
स्पीकर के पद पर उनकी नियुक्ति काउंसिल के मेयर सैम काटज़ ने की है। वोटिंग के दौरान कुल 16 काउंसलरों में से तीन ने देवी शर्मा के खिलाफ मतदान किया। वे दो तिहाई बहुमत से स्पीकर चुनीं गईं।
Comments are closed.