कैनेडियन एक्सपीरिएंस क्लास में सुधार

frpgImmigration1ओटवा , सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन मंत्री क्रिस एलेग्जेंडर ने कैनेडियन एक्सपीरिएंस क्लास में बदलाव करते हुए टॉप क्वालिटी उ मीदवारों के लिए प्रोग्राम को जारी रखा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीईसी के तहत 25000 अतिरिक्त लोगों को उनके कौशल और प्रतिभा के चलते कैनेडा में स्थाई तौर पर रहने की अनुमति होगी।
क्रिस ने कहा कि सरकार प्रोसेसिंग में लगने वाले समय और बकाया आवेदकों की सूची को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहती है। सीईसी में इन बदलावों से हम अधिक प्रभावी और कुशल इमिग्रेशन सिस्टम की तरफ बढ़ पाएंगे।
सीईसी में बैकलॉग को समाप्त करने के लिए और प्रोसेसिंग समय कम करने के लिए सिटीजनशिप एंड इ िमग्रेशन कैनेडा ने नए सीईसी आवेदकों पर वार्षिक सं या सीमा लागू की है। विभाग 9 नवंबर से 31 अक्टूबर तक सिर्फ 12 हजार सीईसी आवेदकों के आवेदन ही स्वीकार करेगा। इस सीमा के बावजूद विभाग 2014 में 15000 नए लोगों को सीईसी तक कैनेडा में प्रवेश की अनुमति प्रदान करेगा।
सीआईसी इस कार्यक्रम में जरूरत से अधिक रोजगार क्षेत्रों को कम करने पर भी विचार कर रहा है। कुछ खास रोजगार क्षेत्रों में आवेदकों की सं या सीमा भी तय की जा रही है। सीईसी में नए बदलाव 9 नवंबर से ही लागू हो गए हैं और एक स्किल्ड रोजगार में 200 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा। वहीं छह स्किल को इस सूची से ही हटा दिया गया है।

You might also like

Comments are closed.