कुर्सी पर जमे हैं मेयर फोर्ड, टोरंटो निवासी भी मेयर को हटाने के पक्ष में

mayoटोरंटो, टोरंटो के इतिहास में आज तक किसी भी मेयर को इस तरह से पुलिस जांच, आम लोगों से विरोध और इतनी अधिक मायूसी का सामना नहीं करना पड़ा होगा। कोकीन लेने के आदि मेयर रोब फोर्ड अब शायद ही अधिक दिनों तक मेयर की कुर्सी पर बने रह पाए। उनका विरोध अब लगातार बढ़ता जा रहा है और उनके समर्थन देने वालों की गिनती लगातार कम होती जा रही है। हालांकि वे अभी भी पद छोडऩे के लिए तैयार नहीं हैं।
बुधवार को सिटी काउंसलरों ने कई प्रस्ताव पास कर मेयर से कई अधिकार भी छीन लिए और अब फोर्ड नाम के ही मेयर रह गए हैं। वे किसी भी काउंसलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। अधिकांश काउंसलर उनका इस्तीफा मांग रहे हैं और उनके पक्ष में सिर्फ पांच काउंसलर ही खड़े हैं, जिनमें एक उनका अपना भाई डग फोर्ड भी है।
कोकीन लेने से लेकर कई बार झूठ बोलने तक के मामलों में सच सामने आने के बाद मेयर फोर्ड कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन अब कोई व्यक्ति उनकी माफी पर भी यकीन करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में उनके पास अब पद छोडऩे के सिवाए कोई चारा नहीं बचा है लेकिन वे अभी भी पद नहीं छोडऩा चाहते हैं। उन्होंने काउंसिल की विशेष बैठक में स्पष्ट कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया, वह मेयर बनने से पहले ही किया और इसके लिए वे कई बार माफी मांग चुके हैं। इससे अधिक मैं कुछ नहीं कर सकता हूं।
सारा विवाद टोरंटो पुलिस द्वारा उनके कोकीन वीडियो को फिर से हासिल करने और कई अन्य मामलों का खुलासा होने के बाद भडक़ा है। कई लोगों को तो यकीन ही नहीं आ रहा है कि मेयर फोर्ड अपने ऑफिस में भी कोकीन लेते रहे हैं। ये बात उन्होंने खुद मानी है और इसके लिए माफी भी मांगी है। उनके कई दोस्त बदनाम ड्रग डीलर रहे हैं या उनसे संबंध रखते रहे हैं।
दरअसल टोरंटो पुलिस उन पर कई माह से नजर रखे हुए थे। कुछ ड्रग डीलर्स ने ही पुलिस को बताया था कि फोर्ड उनके ग्राहकों में से एक रहे हैं। इसी बात की जांच करते करते पुलिस फोर्ड के कई राज जानने में सफल रही और आखिर में पुलिस ने मेयर का ड्रग्स लेते हुए का वीडियो हासिल कर राजनीतिक तूफान ला दिया। अब कई पक्ष मामले को संभालने में जुटे हैं लेकिन हालात काबू से बाहर हो चुके हैं।

चाहों तो दोबारा चुनाव करवा लो: मेयर फोर्ड
इस बीच मेयर ने कहा है कि आम टोरंटो निवासी अभी भी उनका समर्थन करते हैं। अगर किसी को शक है तो मेयर पद के लिए दोबारा से चुनाव करवा कर देख लिए जाएं। उनके विपक्षी लोगों का कहना है कि इसी बात के गुरूर में वे पद नहीं छोड़ रहे हैं। अगर उन्हें अभी भी अपनी लोकप्रियता पर यकीन है तो चुनाव में लोगों की राय भी जान ही लें। इस समय टोरंटो में कोई भी उन्हें मेयर की कुर्सी पर नहीं देखना चाहता है।

You might also like

Comments are closed.