मैडम बीमार हैं तो जिम्मेदारी शहजादे को सौंप दें: मोदी
गांधीनगर, गुजरात पुलिस ने नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है। अब सादी वर्दी में महिला पुलिस की जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेंगी। खासकर उन कार्यक्रमों में जहां मोदी सीधे जनता से बातचीत कर रहे होते हैं। जहां मंच की व्यवस्था नहीं होती। फिलहाल गुजरात के कार्यक्रमों के लिए यह व्यवस्था लागू हो चुकी है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोदी आतंकी संगठनों की हिटलिस्ट में टॉप पर हैं। उन्हें महिला आतंकियों से भी खतरा है। इस वजह से उनके सुरक्षा दायरे में महिला पुलिस की तैनाती की गई है। मोदी को फिलहाल नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और गुजरात पुलिस के 45 कमांडो सुरक्षा दे रहे हैं।
भाजपा और कांग्रेस के बीच तल्ख बयानबाजी जारी है। गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में पांच सभाएं कीं। करीब-करीब हर जगह निशाने पर रही कांग्रेस और गांधी परिवार। सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर वे बोले, घ्मैडम बीमार हैं, तो जिम्मेदारी शहजादे (राहुल) को सौंप दें।– इशारों-इशारों में सोनिया के विदेशी मूल का मुद्दा भी उठाया। राहुल से पूछा, घ्छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय मदद क्या अपने घ्मामा के घर– से लाए थे?
मोदी के बयान पर कांग्रेस बिफर गई। पार्टी के प्रवक्ता शकील अहमद ने ट्वीट किया, घ्मनुष्य के वेश में कोई बीस्ट (हिंसक जानवर) ही किसी की बीमारी पर कटाक्ष या व्यंगपूर्ण टिघ्पणी कर सकता है। यह बताता है कि वे मानसिक रूप से बीमार हैं। एक अन्य नेता की ओर से पूछा गया कि मोदी कितने नीचे तक गिरेंगे।
मोदी ने रैलियों में कहा, घ्आजकल दिल्ली से काफी लोग आ रहे हैं। मैडम आई थीं। शहजादे आए थे। वो कह रहे हैं इतने हजार करोड़ छत्तीसगढ़ को दिए। मैं पूछता हूं कि क्या आप (छत्तीसगढ़ की जनता) भीख का कटोरा लेकर खड़े हैं? क्या ये आपका अपमान नहीं है? पैसे दिए, पैसे दिए, कह रहे हो? मामा के घर से लाकर दिए क्या? आप मालिक नहीं हो, ये जनता का पैसा है।
Comments are closed.