नेपाल में संविधान सभा का चुनाव महत्वपूर्ण कदम: अमेरिका
वॉशिंगटन, नेपाल में 19 नवंबर को संविधान सभा का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर वहां की जनता को बधाई देते हुए व्हाइट हाउस ने इसे वर्ष 2006 में शुरू हुई शांति प्रक्रिया के तहत उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कल बताया यह चुनाव न केवल नेपाल के लिए, बल्कि संघर्षों के बाद पुनर्निर्माण के लिए काम कर रहे और संविधान तथा घरेलू उपायों के जरिये विवादों को हल करने के लिए प्रयासरत, दुनिया के लोगों के लिए मील का एक पत्थर है।
कार्नी ने कहा नेपाल के नवनिर्वाचित नेताओं के पास संविधान को अंतिम रूप देने की महती जिम्मेदारी है और ऐसे में अमेरिका एक शांतिपूर्ण, समद्ध, समावेशी और लोकतांत्रिक रास्ते पर नेपाल की प्रगति को लगातार सहयोग देता रहेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल के लोगों ने बरसों से चले आ रहे गह युद्ध को खत्म किया जिसमें बड़ी संख्या में बेकसूर नागरिक हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद की भेंट चढ़ गए।
कार्नी ने कहा कि संघर्ष समाप्त होने के बाद नेपाल ने विकास की राह में उल्लेखनीय प्रगति की और एक बहुलवादी लोकतंत्र बन रहा है, जो नेपाली जनता के सपने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकता है।
Comments are closed.