सडक़ पर खड़े ट्रक से टकराई थी एसयूूवी
लास एंजिलिस, कैलीफोर्निया, सडक़ किनारे एक खड़े ट्रक में एक एसयूवी टकराने से एक भयंकर हादसा हुआ था। साउथ कैलीफोर्निया में हुए इस हादसे में एसयूवी में सवार तीन लोगों की जान चली गई थी। फ्रीवे में हुए हादसे की पुलिस ने जांच के बाद ये रिपोर्ट दी है।
ट्रक एक इमरजेंसी लेन में पार्क किया गया था और काफी तेज स्पीड पर जा रही एसयूवी उसमें टकरा गई। इस मामले में चार साल से सुनवाई चल रही थी और ट्रक ड्राइवर सो गया था। उसने संकेतों को नजरअंदाज कर ट्रक वहां पर खड़ा किया था जबकि वह वहां पर सिर्फ इमरजेंसी में ही पार्किंग कर सकता था।
ट्रकर और कैलीफोर्निया स्थित ट्रकिंग कंपनी को दोषी पाया गया है और ऐसे में दोनों को अब मुआवजा देना होगा। ट्रक के पीछे इमरजेंसी रिफैक्टर भी नहीं लगे थे। कंपनी ने कहा कि ट्रक एक साइड में खड़ा था और ऐसे में उस पर मामला बनता ही नहीं है। ड्राइवर ने भी सिर दर्द होने के कारण दवा ली थी और आराम कर रहा था।
इस मामले में यूरी ने भी प्रभावित परिवार के पक्ष में ही फैसला दिया। हादसे में परिवार की एक 13 साल की लडक़ी ही बची और उसे अब 150 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिलेगा। उसका परिवार उस समय ओरगेन जा रहा था और वे सभी परिवार के साथ थैंक्सगिविंग पार्टी मनाने जा रहे थे।
हादसे के बाद लडक़ी और उसका बड़ा भाई जलती एसयूवी से दूर भागने में सफल रहे थे लेकिन उनके मां-बाप और बड़ा भाई अंदर ही फंसे रह गए और मारे गए। यूरी ने लडक़ी के पिता की भी गलती मानी लेकिन ड्राइवर की गलती को अधिक गंभीर माना गया।
Comments are closed.