सर्जन जनरल के तौर पर मूर्ति के नामांकन की प्रशंसा
वॉशिंगटन, भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर को अपना अगला सर्जन जनरल नियुक्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले की सराहना की जा रही है। यह कदम देश के चिकित्सा क्षेत्र में भारतीय समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकारने वाला है।
डेमोक्रेटिक कॉकस के उपाध्यक्ष और भारत तथा भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेसी कॉकस के सह अध्यक्ष, सांसद हो क्रोले ने कहा कि डॉ. विवेक हालेगरे मूर्ति को हमारे देश के अगले सर्जन जनरल के लिए राष्ट्रपति ओबामा द्वारा नामांकन देश भर में भारतीय मूल के अमेरिकियों के लिए एक ऐतिहासिक पल है।
ओबामा ने इस संबंध में गुरुवार को घोषणा की थी। अगर सीनेट की मुहर लग जाती है तो मूर्ति कार्यवाहक सर्जन जनरल रीयर एडमिरल बोरिस लुशनियाक का स्थान लेंगे, जिन्होंने जुलाई में अंतरिम कार्यभार संभाला था।
क्रोले ने कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकियों ने अमेरिकी समाज में चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है और एक पूरी तरह से दक्ष शख्स को सरकार में देखना काफी बेहतरीन रहेगा।
Comments are closed.