मां ने कैैनाडा जाने से रोका, तो कर दी हत्या
टोरंटो एवं नई दिल्ली,भारत में हरियाणा के फतेहाबाद में 10 नवंबर को हुई कमला माचरा की हत्या उसके बेटे सुनील ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सुनील ने इस मामले में ब्लैकमेल कर रहे अपने दोस्त कश्मीर कंबोज को भी मौत के घाट उतार दिया। रानियां पुलिस ने आरोपी सुनील माचरा को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया। बिजली बोर्ड में जेई आरोपी ने कबूला कि उसकी मां उसे पुश्तैनी जायदाद से होने वाली कमाई नहीं देती थी और न ही उसे कैनाडा जाने दे रही थी। इस वजह से उसकी हत्या की गई।
सुनील माचरा ने सिरसा पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त संजय भादू सिरसा के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या करने की योजना बनाई। दस नवंबर को उसकी पत्नी अपने मायके सिरसा गई हुई थी। घर में उसकी मां कमला अकेली थी। संजय ने उसकी मां कमला के सिर पर रिवाल्वर की बट से वार किया, जिससे उसकी मां की मौत हो गई। सिरसा में वह संजय को छोडक़र अपनी पत्नी के मायके चला गया और पत्नी को लेकर शाम को छह बजे फतेहाबाद पहुंचा।
उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या करने की सारी बात अपने दोस्त और गांव नूरकी अहली निवासी एक कार मैकेनिक कश्मीर सिंह को बता दी। उसे कश्मीर द्वारा ब्लैकमेलिंग का डर सताने लगा। 18 नवंबर को वह, संजय और कश्मीर के साथ अपने मामा जगदीश के घर खारियां जाने के लिए निकला। रास्ते में शराब पी और कश्मीर के बेसुध होने पर उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी। सुनील ने मामा से कहा कि कश्मीर ही उसकी मां का हत्यारा था और उसके पास से लूटे गए तीस तोले सोने के गहने भी बरामद हुए हैं।
मॉडल टाउन में सुनील माचरा के घर के ठीक सामने के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। एक कैमरे में दस नवंबर को चार बजे के लगभग दो या तीन लोगों के घर में घुसने के फोटो कैद हैं। सिरसा से बुधवार को फतेहाबाद आई सिरसा पुलिस फुटेज अपने साथ ले गई है। सिरसा एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि पूछताछ में सुनील ने दो हत्याओं में संलिप्त होने का गुनाह कबूल किया है, उसे वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Comments are closed.